होम / उत्तर प्रदेश / औरंगजेब की हवेली को गिराए जाने पर भड़के अखिलेश यादव, ASI से की ये मांग

औरंगजेब की हवेली को गिराए जाने पर भड़के अखिलेश यादव, ASI से की ये मांग

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 4, 2025, 12:17 pm IST
ADVERTISEMENT
औरंगजेब की हवेली को गिराए जाने पर भड़के अखिलेश यादव,  ASI से की ये मांग

Akhilesh Yadav

India News (इंडिया न्यूज़),Akhilesh Yadav: आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने औरंगजेब की हवेली को गिराए जाने पर निशाना साधा और इस मामले में केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय से कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त हिस्से का पुनर्निर्माण किया जाना चाहिए और जो हिस्सा बचा है उसे संरक्षित किया जाना चाहिए।

 ASI से की ये मांग

सपा अध्यक्ष ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर ऐतिहासिक इमारतों पर बुलडोजर कार्रवाई पर निशाना साधा।  उन्होंने लिखा- ‘आगरा में ऐतिहासिक धरोहरों को अवैध तरीके से गिराए जाने के मामले में हम संस्कृति मंत्रालय और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण से मांग की है।  सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।  प्रशासनिक स्तर पर जो लापरवाही हुई है उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।  जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है उसके पुनर्निर्माण (पुनर्स्थापन) का कार्य तत्काल शुरू किया जाए।  जो बचा है उसकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

भाजपा राज में न तो इतिहास बच रहा है और न ही…

उन्होंने लिखा कि भाजपा राज में न तो इतिहास बच रहा है और न ही भविष्य का निर्माण हो रहा है।  दरअसल, आगरा में ऐतिहासिक इमारत औरंगजेब की हवेली मुबारक मंजिल पर एक बिल्डर ने बुलडोजर चला दिया है।  इस इमारत का 70 फीसदी हिस्सा नष्ट हो चुका है।  यह इमारत 17वीं सदी के मुगल इतिहास की धरोहर थी।  इसका निर्माण औरंगजेब ने समोगढ़ की लड़ाई में जीत के बाद कराया था।
औरंगजेब के बाद इस हवेली का इस्तेमाल शाहजहां, शुजा और ब्रिटिश अफसरों ने भी किया।  इस इमारत को गिराए जाने से आसपास रहने वाले लोग नाराज हैं।  सितंबर में राज्य पुरातत्व विभाग ने मुबारक मंजिल के संरक्षण के लिए अधिसूचना जारी की थी।  दो हफ्ते पहले अधिकारी इसका निरीक्षण करने भी आए थे।  लेकिन, कुछ दिनों बाद ही इस इमारत को गिराने का काम शुरू हो गया और इसे बुलडोजर से गिरा दिया गया।

Tags:

Akhilesh Yadav

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT