होम / विदेश / Viral Video:ट्रूडो के देश में इंडियन्स को बुलाया गया 'रिफ्यूजी', वीडियो देख खोल उठेगा हर भारतीय का खून

Viral Video:ट्रूडो के देश में इंडियन्स को बुलाया गया 'रिफ्यूजी', वीडियो देख खोल उठेगा हर भारतीय का खून

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 4, 2025, 12:51 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Viral Video:ट्रूडो के देश में इंडियन्स को बुलाया गया 'रिफ्यूजी', वीडियो देख खोल उठेगा हर भारतीय का खून

Indian In Canada : कनाडा में भारतीय

India News (इंडिया न्यूज), Indian In Canada : अभी तक कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो भारत के खिलाफ बिना सबूत के कई गंभीर आरोप लगाते आए हैं। इसके अलावा कनाडा में बैठकर खलिस्तानी काफी समय से भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। अब इसी कड़ी में वहां पर आम भारतीय भी सरेआम लोगों की नाराजगी का शिकार बनते नजर आ रहे हैं। इंटरनेट पर भारतीय बच्चों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स वीडियो में नस्लभेदी टिप्पणियां कर रहा है। वीडियो बनाने वाला शख्स भारतीयों को ‘रिफ्यूजी’ या शरणार्थी कहकर बोला रहा है। इस वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये सभी भारत से हैं और स्टूडेंट हैं।

अफगानिस्तान-पाकिस्तान भिड़ंत के बीच बढ़ी भारत की टेंशन, अगर दोनों देशों में छिड़ी जंग तो इंडिया को होगा भारी नुकसान

वीडियो में क्या दिख रहा है?

वायरल वीडियो को आरटीएन कनाडा के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि, ‘एक शख्स ने कनाडा आ रहे भारतीयों का वीडियो बनाया और अपमान किया। जबकि, वह खुद एक विदेशी है।’ करीब 38 सेकंड लंबे इस वीडियो देखा जा सकता है कि रिकॉर्ड करने वाला शख्स सामने मौजूद कुछ लोगों पर सवाल उठा रहा है। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि वीडियो में नजर आ रहे युवक-युवतियां भारतीय ही हैं।

इसके अलावा ध्यान से वीडियो को सुनने पर सुनाई देगा कि, वो शख्त कह रहा है कि, ‘ये भारत से रिफ्यूजी यहां आ गए हैं। यह जस्टिन ट्रूडो का शासन है। बहुत सारे भारतीय हैं।’ इसके बाद वह समूह के पास जाता है और कैमरा जूम करता है और कहता है, ‘इनमें से अधिकांश भारत से हैं। जस्टिन ट्रूडो का धन्यवाद।’ इस दौरान युवक और युवतियां वीडियो बना रहे शख्स को नजरअंदाजर करते हुए देखे जा सकते हैं।

कपल को कर रहा परेशान

इन बच्चों के अलावा आरटीएन ने दिसंबर 2024 का वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में एक शख्स भोजन कर रहे एक कपल को परेशआन कर रहा है। आरटीएन का कहना है कि यह वही शख्स है और वीडियो में नजर आ रहा कपल भारतीय है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया यूजर्स काफी नाराज नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 44 मिलियन और अप्रवासी उनकी अर्थव्यवस्था चला रहे हैं।

भारत के सहारे चल रही कंगाल पाकिस्तान की इकोनॉमी, अगर इंडिया ने ये चीजें मंगाना कर दिया बंद तो… कटोरा लेकर भींख मांगते नजर आएंगे PM Shehbaz

Tags:

Indian In Canada

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT