होम / विदेश / मरते हुए दुश्मन ने क्यों की रूसी सैनिक की तारीफ? जंग के मैदान से योद्धा का आखिरी Video, देखकर फफक पड़ेगी इंसानियत

मरते हुए दुश्मन ने क्यों की रूसी सैनिक की तारीफ? जंग के मैदान से योद्धा का आखिरी Video, देखकर फफक पड़ेगी इंसानियत

BY: Shubham Srivastava • LAST UPDATED : January 4, 2025, 1:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

मरते हुए दुश्मन ने क्यों की रूसी सैनिक की तारीफ? जंग के मैदान से योद्धा का आखिरी Video, देखकर फफक पड़ेगी इंसानियत

Russian Ukrainian Soldier Fight Video

India News (इंडिया न्यूज), Russian Ukrainian Soldier Video : यूक्रेन-रूस युद्ध को अब काफी समय हो गया है। दोनों तरफ से जान और माल दोनों का काफी नुकसान हुआ है। दोनों सेना के आमने-सामने की जंग के काफी वीडियो वायरल हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में एक यूक्रेनी और रूसी सैनिक के बीच हुई अंतिम लड़ाई का वीडियो सामने आया है। घटना का वीडियो यूक्रेनी सैनिक के बॉडीकैम में रिकॉर्ड हो गया।

वीडियो में दोनों दुश्मन सैनिकों को एक ध्वस्त इमारत के पास आमने-सामने गोलियां चलाते हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर दोनों सैनिकों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे युद्ध के बीच, मानवीय भावना और बहादुरी के तौर पर वायरल कर रहे हैं।

PM Modi ने जो बाइडन की पत्नी को दिया बेशकीमती हीरा…अफसोस कभी नहीं बन पाएगा फर्स्ट लेडी के सिर का ताज, कीमत जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

‘अलविदा मां’ – यूक्रेनी सैनिक

वायरल वीडियो में यूक्रेनी सैनिक रूसी सैनिक की ऑटोमैटिक राइफल छीनने की कोशिश करता है, जिसके बाद दोनों के बीच झड़प शुरू हो जाती है। फिर रूसी सैनिक यूक्रेनी सैनिक पर चाकू से हमला करता है। इससे यूक्रेनी सैनिक गंभीर रूप से घायल हो जाता है। शुरूआत में दोनों ने एक-दूसरे पर गोलियां बरसाईं, इस दौरान घायल यूक्रेनी सैनिक रूसी सैनिक से कहा, “तुम मेरे देश पर कब्जा करने आए हो।” कुछ ही सेकेंड की झड़प के बाद, आखिरकार रूसी सैनिक लड़ाई जीत जाता है और चाकू से वार कर यूक्रेनी सैनिक को जमीन पर गिरा देता है। मरने की कगार पर पहुंचे यूक्रेनी सैनिक ने दर्द से कराहते हुए अपनी मां को अंतिम संदेश देते हुए है: “बस यही है, मां। अलविदा।”

‘तुम सबसे अच्छे योद्धा थे’

अपने आखरी क्षणों में यूक्रेनी सैनिक ने रूसी सैनिक से कहा कि, , “तुमने मेरा पूरा शरीर काट दिया।” यूक्रेनी योद्धा ने भावनात्मक शब्दों में अपने दुश्मन की तारीफ की। उसने कहा, तुम सबसे अच्छे योद्धा थे। अलविदा। तुम मुझसे बेहतर थे। मुझे अकेले मरने दो। घायल होने के बावजुद रूसी सैनिक दम तोड़ रहे यूक्रेनी सैनिक के पास गया और घुटनों के बल बैठ गया। आखिर में रूसी सैनिक ने भी उसे अलविदा कहा।

‘मुझे खत्म कर दो’

आखरी में घायल यूक्रेनी सैनिक ने खुद को मारने के लिए ग्रेनेड का पिन खींच लिया। लेकिन रूस के मुताबिक ग्रेनेड विस्फोट से यूक्रेनी सैनिक का हाथ उड़ गया, लेकिन वह जीवित रहा और रूसी सैनिक से कहा, “मुझे खत्म कर दो।” यह वीडियो, जो यूक्रेन के जापोरिज्जिया क्षेत्र के त्रुडोवे का बताया जा रहा है। दोनों के बीच ये जंग सर्दियों में हुई थी लेकिन इस वीडियो को अब जारी किया गया है। रूसी सैनिक को ‘तूता’ नाम से बुलाया जा रहा है और उसे सम्मानित करने की मांग की जा रही है।

Viral Video:ट्रूडो के देश में इंडियन्स को बुलाया गया ‘रिफ्यूजी’, वीडियो देख खोल उठेगा हर भारतीय का खून

Tags:

Russian Ukrainian Soldier Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT