संबंधित खबरें
शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते दिखे पोस्टमार्टम हाउस के 2 कर्मी, वीडियो देख पसीज जाएगा कलेजा, लोगों ने कहा ये मानवता की मौत है…
मोबेट चलाते हुए दादा जी हवा से बात करते आए नजर, रफ्तार इतनी कि बड़ी-बड़ी गाड़ियां हो गई फेल, वीडियो देख आपको जवान होने पर आएगा शर्म
फेसबुक से खरीदी अलमारी, डिलीवरी देखते ही चौंधिया गई आंखें…ऐसा भी क्या पा लिया जो आर्डर गलत होने के बाद भी नहीं है वापिस करने को तैयार?
चलती ट्रेन से आधा धड़ निकालकर मौत को दे रहा था दावत, फिर यमराज ने पूरी की इच्छा, मौत का खौफनाक वीडियो देख थर-थर कांपेंगे आप
‘भाई अपडेट देते रहना…’ दुल्हे ने वायरल कर दिया अपनी सुहागरात का वीडियो, सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे लिए मजे
जिस अस्त्र को भारत लाने में लग गए पूरे 350 साल, क्या है उस 'बाघ नख' में वो खासियत जिससे शिवाजी महाराज ने उतरा था खूंखार मुस्लिम शासक को एक ही बार में मौत के घाट?
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप कहेंगे सच में मानवता नहीं बची है। आपने अक्सर कई ऐसे वीडियो देखे होंगे जिसमें सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाने के बजाय उसका वीडियो बनाते नजर आते है। आज हम ऐसे ही सड़क दुर्घटना के वीडियो की चर्चा करेंगे। दरअसल, हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, सड़क हादसे में एक ट्रक ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। हादसे के बाद वह सीट पर फंस गया था। ऐसे में राहगीरों ने उसकी मदद करने की बजाय घायल ड्राइवर का मोबाइल और अन्य सामान लूटना शुरू कर दिया। अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे शेयर करते हुए कई यूजर लिख रहे हैं कि इसे देखकर लगता है कि इंसानियत मर चुकी है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, लोग मदद करने की बजाय घायल हुए ट्रक ड्राइवर का मोबाइल और पर्स लुटते हुए दिखाई देते हैं। खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 11 हजार लाइक, पांच हजार से ज्यादा रीट्वीट और सैकड़ों रिएक्शन मिल चुके हैं। जबकि 8 लाख 82 हजार यूजर्स इस वीडियो को देख चुके हैं। वहीं, इस वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया हैंडल से भी शेयर किया गया। इस क्लिप को @karnatakaportf नाम के पेज से भी पोस्ट किया गया और लिखा गया- सड़क पर इंसानियत मर गई।
Humanity Died on the Road
An injured truck driver cried for help, but instead of helping, people looted his phone and wallet.
When greed replaces compassion, humanity dies#bangalore #bengaluru #humanity #driver@DgpKarnataka @KarnatakaCops @BlrCityPolice @blrcitytraffic @CPBlr… pic.twitter.com/2wSkDqsCkv— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) January 3, 2025
अनजाने में बन गया मौत का रसायन…चारों तरफ फैल गई मौत की आग, जिंदा लील गई 6 इंसानों की जिंदगी
एक घायल ट्रक ड्राइवर मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन लोग उसकी मदद करने की बजाय उसका फोन और पर्स चुराते नजर आए। जब लालच करुणा की जगह ले लेता है तो इंसानियत खत्म हो जाती है। इस पोस्ट के साथ पेज ने कर्नाटक के डीजीपी, पुलिस आदि को टैग किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि, ट्रक ड्राइवर घायल होकर सीट पर फंसा हुआ है। गाड़ी का आगे का शीशा टूटा हुआ है। ऐसे में लोग ड्राइवर को बाहर निकालने की बजाय डैशबोर्ड पर रखे सामान को उठाते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि, यहां लोग मरे हुए लोगों के शवों से गहने और पैसे निकालते हैं और ये घायल है। दूसरे ने कमेंट किया- यह बेहद शर्मनाक है। इसी तरह एक और यूजर ने कहा- हम इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं। वहीं एक यूजर ने पूछा- वीडियो कौन बना रहा है?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.