होम / उत्तर प्रदेश / रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़, पल भर में छावनी में तब्दील हुआ परिसर

रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़, पल भर में छावनी में तब्दील हुआ परिसर

BY: Poonam Rajput • LAST UPDATED : January 4, 2025, 2:04 pm IST
ADVERTISEMENT
रेलवे स्टेशन पर अचानक मची भगदड़, पल भर में छावनी में तब्दील हुआ परिसर

UP News

India News(इंडिया न्यूज़),UP News:  रेलवे स्टेशन पर गिरा पुल अचानक, बच गया सायरन, मचने लगी चीख पुकार, ये हादसा देख व सुन सभी सहम गए, जैसे कि आप चकित हो गए, जी हा ये बातें सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा, जैसा कि आप हो रहे हैं, लेकिन आप डरिए मत यह कोई हादसा नहीं, बल्कि हादसा होने से पहले अपने आप को तैयार करने के लिए एक एक्सरसाइज है, जिसमें सभी तंत्र अपने आप को कितनी जल्दी कार्रवाई कर सकते हैं यह दिखाने की कोशिश की गई ।

रेलवे स्टेशन पर अचानक बजा सायरन

गोरखपुर के रेलवे स्टेशन पर अचानक बजा सायरन हूटर बजती गाड़ियां स्टेशन की ओर पहुंचने लगीं, वहां मौजूद लोगों के कुछ समझ मे नहीं आ रहा था, चारो तरफ गाड़ियों का सायरन, पुलिस, एनडीआरएफ व आपदा विभाग के साथ आरपीएफ के जवान नजर आने लगे, कही पूल गिरने की बात सुनाई पड़ी, तो कही आग लगने की लरकीं थोड़ी देर बाद पता चला कि ये कोई आपदा नही बल्कि एक मार्कड्रिल है, बल्कि आपदा विभाग व रेलवे की ओर से मॉक ड्रिल का आयोजन था, महाकुंभ व खिचड़ी मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल आयोजित किया गया, जिला आपदा विशेषज्ञ गौतम गुप्ता को माने तो स्टेशन पर भगदड़ की सूचना प्रसारित की गई, विभिन्न माध्यमों से सभी को समय से सूचना मिल गई, आपदा विभाग के साथ रेलवे की टीम भी मौके ओर पहुंच गईं, सभी को बचाकर निकाला गया, इस दौरान रेलवे की दुर्घटना सहायता यान भी आई, उसके उपकरणों की भी जांच की गई ।

व्यवस्था का जायजा लिया गया

 गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे जिला प्रशासन ने रेलवे स्टेशन गोरखपुर पर मॉकड्रिल कर सतर्कता परखी गई और व्यवस्था का जायजा लिया गया, ये मौका था मार्कड्रिल का, आपको बता दें कि  गोरखपुर प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला और खिचड़ी मेला गोरखनाथ में होने वाली भीड़ में अचानक होने वाली घटनाओं से कैसे निपटा जाए उस पर आज गोरखपुर मॉकड्रिल पूर्वोत्तर रेलवे और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा किया गया।  देश के सबसे लंबे रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल करके आपदा से कैसे रेलवे प्रशासन और जिला प्रशासन निपटेंगे उसका रिहसल किया गया।

11 विभागों ने संयुक्त रिहसल किया

इस रिहसल में जिला प्रशासन और रेलवे की 11 विभागों ने संयुक्त रिहसल किया है, वही इस मॉक ड्रिल में किसी बड़ी दुर्घटनाओं मे घायल लोगो को कैसे राहत दिया जाय, उपचार तत्काल मुहैया कराई जाय, आग लगने पर कैसे उसे अग्नि शमन अधिकारी काबू करेंगे, सब रिहसल किया गया, तरह से बचाव कर लोगो की मदद करेंगे, उसपर तत्परता दिखाई गई, इसको लेकर ग्राउंड से लाइव जायजा लिया।

Tags:

UP News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT