संबंधित खबरें
फंस गया Pakistan! बीच मैच में कर दी ऐसी हरकत, ICC ने ठोक दिया जुर्माना
तलाक की खबरों के बीच चहल ने किया धनश्री को किया Video Call! फूट-फूट कर रोने लगे पति-पत्नी, सामने आई हृदय परिवर्तन की 'असली' वजह
धनश्री नहीं चहल निकले बेवफा? इस लड़की की वजह से हो रहा है दोनों का तलाक? मिस्ट्री गर्ल के साथ चेहरा छुपाते पकड़ा गया क्रिकेटर
‘Overrated’ हैं शुभमन गिल, खराब प्रदर्शन पर भड़क उठा यह दिग्गज, टीम से बाहर चल रहे इस खिलाड़ी को बताया बेहतर दावेदार
ऑस्ट्रेलियाई में भारी परेशानी में फंस गए भारतीय खिलाड़ी, नहीं आ पा रहे हैं देश, सीरीज में मिली थी हार
चोटिल हुए खिलाड़ी तो मैदान में उतरा कोच, आग उगलते बल्ले से मचा दी तबाही, फटी रह गईं सबकी आंखें
India News (इंडिया न्यूज), Chahal and Dhanashree Divorce Rumors: भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में खटास की खबरें कोई नई बात नहीं है। यह चर्चा लंबे समय से चल रही है कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्तों के लेकर अबतक कई बाते होती रही हैं और दोनों उन्हें खारिज करते रहे हैं। हालांकि फिलहाल मामला गंभीर नजर आ रहा है।
तलाक की अफवाहों के बीच दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। युजवेंद्र ने धनश्री के साथ की सारी तस्वीरें भी डिलीट कर दी हैं। धनश्री ने युजवेंद्र को अनफॉलो तो कर दिया है, लेकिन उनकी तस्वीरें नहीं हटाई हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों ने बताया है कि तलाक की अफवाहें सच हैं। सूत्रों ने कहा, ‘तलाक फाइनल हो गया है, बस औपचारिक घोषणा बाकी है। इसके पीछे की वजह कनफर्म नहीं है लेकिन धानश्री की कुछ व्यक्तियों के साथ वीडियो और फोटोज पर पहले बाबाल मच चुका है।
News: Dhanashree and Yuzvendra Chahal headed for a divorce
A woman who is okay with such cozy picture with another man doesn’t deserve to Chahal’s wife. pic.twitter.com/HrZnFSg6bK
— chacha monk (@oldschoolmonk) January 4, 2025
अलग होने की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। ये खबरें 2023 में तब शुरू हुईं, जब धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम नाम से ‘चहल’ हटा दिया। इसके एक दिन बाद युजवेंद्र ने एक क्रिप्टिक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की, जिसमें लिखा था, ‘एक नई जिंदगी की शुरुआत हो रही है।’ उस वक्त युजवेंद्र ने एक नोट जारी कर इन अफवाहों को खारिज किया था। उन्होंने अपने फैन्स से कहा था कि वे ऐसी अफवाहों पर यकीन न करें और इन्हें न फैलाएं।
युजवेंद्र और धनश्री ने 11 दिसंबर 2020 को शादी की थी। धनश्री ने झलक दिखला जा 11 में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, ‘लॉकडाउन में कोई मैच नहीं था और सभी क्रिकेटर घर बैठे बोर हो रहे थे। उस दौरान युजी ने एक दिन डांस सीखने का फैसला किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर मेरे डांस वीडियो देखे थे। मैं पहले डांस सिखाता था। उन्होंने डांस सीखने के लिए मुझसे संपर्क किया। मैंने हामी भर दी।’
युजवेंद्र चहल फिलहाल टीम इंडिया से बाहर हैं। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। जनवरी 2023 में उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में अपना आखिरी टी20 खेला था। इसके बाद भी आईपीएल 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.