संबंधित खबरें
'इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन आती है शर्म', Kalki 2898 AD में कर्ण के किरदार पर भड़के अनंत श्रीराम
संध्या थिएटर हादसे में घायल बच्चे से मिलने पहुंचे अल्लू अर्जुन, हादसे में गई थी मां की जान
15 की उम्र में बनीं बालिका वधु, फिर विनोद खन्ना पर हुआ क्रश…ससुर का गला तक घोटने को हो गई थीं उतारू! जानें इस अदाकारा की रंगीन जिंदगी
‘मैंने तुम्हारी खुशियां छीन लीं’, किसे याद करके स्टेज पर फूट-फूट कर रो पड़े पवन सिंह? फैंस को हैरान कर देगा पूरा किस्सा
Viral Video: ‘बीड़ी जलइले’ गाने पर हॉस्टल में लकड़ियां जमकर उड़ा रही थी गर्दा, डांस बंद कराने आई वार्डन भी लगने लगी थिरकने
शादी के 34 साल बाद शाहरुख ने जबरन अपनी पत्नी गौरी का कराया धर्म परिवर्तन? हिन्दू से बनी मुस्लिम! अब वायरल हो रही हज की तस्वीर
India News (इंडिया न्यूज), Bollywood Stars Drug Addiction: शराब एक ऐसी चीज है जो इंसान को धीरे-धीरे करके मारती है। यदि देखा जाए तो ज्यादा शराब पीना स्लो पोइज़न का काम करती है। साल 2021 में अभिनेता राजीव कपूर जो राज कपूर के सबसे छोटे बेटे थे उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ था। रजीव कपूर अभिनेत्री और राजनेता खुशबू सुंदर के बहुत गहरे मित्र थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुशबू ने राजीव कपूर की आदतों के बारे में खुलकर बात की। खुशबू ने बताया कि, अभिनेता को शराब की गंदी लत होने की वजह से उनकी सेहत खराब रहती थी।
विक्की लालवानी को दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि ”राजीव कपूर को दिल से जुडी बीमारी थी, लेकिन हमें अच्छे से पता है कि, शराब की लत लगे होने की वजह उनके लिए एक बड़ी समस्या बन सकती है लेकिन फिर भी हम उनकी ये आदत छुड़ाने में कामयाब नहीं हो सके।” शराब की लत के कारण न केवल एक बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने अपनी जान तक गवाई है। हम आपको आज ऐसे कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें शराब की बहुत बुरी लत है।
पत्रकार मुकेश की हत्या के विरोध में प्रदर्शन शुरू, बोले- हत्यारों को फांसी दो, 3 गिरफ्तार
90 के दशक के फरदीन खान जो एक समय चॉकलेटी बॉय के नाम से बॉलीवुड में काफी फेमस थे। लेकिन, एक समय ऐसा आया कि उनका स्टारडम अचानक से खत्म होता चला गया और उन्हें काम मिलना एकदम बंद हो गया। काम की कमी और मानसिक तनाव होने के कारण फरदीन नशे की लत में डूबते चले गए। उनका नाम ड्रग्स मामले में भी सामने आया था। लेकिन उन्होंने रिहैब की मदद से अपनी नशे की लत को छुड़ाया और अपने जीवन में नई शुरुआत की।
एक समय पर बॉलीवुड के स्टार रहे संजय दत्त का नाम विवादों में घिरता चला गया। शराब और सिगरेट की बुरी लत के होते हुए भी उन्होंने ड्रग्स की लत भी लगा ली। संजय दत्त ने खुद अपने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा आया था जब उन्हें नशे की लत ने पूरी तरह से घेर लिया था। लेकिन पत्नी मान्यता और रिहैब की मदद से संजय ने अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाया।
हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमारी की एक्टिंग आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है। उनकी खूबसूरती और अदाकारी के दीवाने आज भी हैं। हालांकि, मीना कुमारी की जिंदगी में शराब उनकी दुशमन बन कर आई। वे शराब की आदी हो गई थीं और इसका असर उनकी मानसिक स्थिति पर पड़ा। शराब के चलते उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई और वह अपने अंतिम समय में अकेली रह गई थीं।
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का नाम इस सूची में सबसे ऊपर आता है। उनका नाम कई बार शराब पीने और पार्टियों में लड़ाई-झगड़े के कारण चर्चाओं में रहा है। सलमान ने खुद भी स्वीकार किया है कि उन्हें शराब पीने की बुरी लत है और इस बुरी आदत के कारण उनकी कई लड़ाइयां हो चुकी हैं। हालांकि, हाल के वर्षों में सलमान ने इस आदत को नियंत्रित करने की कोशिश की है और वह अब वे बेहतर स्थिति में हैं।
फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल का करियर बहुत ही तेजी से बढ़ा था। लेकिन उनका करियर काफी जल्दी ढलान पर चला गया। फिल्म इंडस्ट्री से दूरी के बाद अमीषा को शराब की लत लग गई। इस आदत ने उनका निजी जीवन और करियर दोनों को बर्बाद कर दिया। हालांकि, अमीषा ने इस आदत को छोड़ने के लिए कई प्रयास किए।
रणबीर कपूर बॉलीवुड के एक और मशहूर अभिनेता हैं, जिनकी फिल्मों ने उन्हें काफी लोकप्रियता दिलाई। लेकिन रणबीर कपूर भी नशे के आदी हो गए थे। एक समय था जब उन्होंने शराब के साथ-साथ ड्रग्स की लत भी लग गई थी। रणबीर ने खुद स्वीकार किया कि वे पार्टी करते समय शराब और सिगरेट का सेवन करते थे।
महेश भट्ट की बेटी और अभिनेत्री पूजा भट्ट का फिल्मी करियर काफी चर्चित रहा है। लेकिन 16 साल की उम्र में उन्हें शराब की लत लग गई, जिससे उनका करियर प्रभावित हुआ। पूजा भट्ट ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि यह लत उनके जीवन के एक बड़े हिस्से को नष्ट कर चुकी थी। हालांकि, उन्होंने इस आदत से छुटकारा पाया और अपनी जिंदगी को फिर से संवारने की कोशिश की।
कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी शराब की लत ने परेशान किया था। कई बार नशे की हालत में उन्होंने सोशल मीडिया पर विवादित टिप्पणियां की थीं, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। लेकिन कपिल ने इस आदत को छोड़ने का फैसला किया और उन्होंने इस आदत को छोड़ने के साथ ही अपने वजन को भी कम किया।
प्रसिद्ध रैपर यो यो हनी सिंह को भी शराब की लत ने घेर लिया था। जब वे अपने करियर के पीक पर थे, तो उनकी नशे की आदत ने उन्हें लाइमलाइट से दूर कर दिया था। हनी सिंह ने रिहैब में समय बिताया और अपनी आदतों को छोड़कर फिर से अपने करियर पर ध्यान दिया।
90 के दशक की अभिनेत्री मनीषा कोइराला का करियर भी नशे की लत से प्रभावित हुआ था। तलाक के बाद उन्हें शराब की लत लग गई थी, जिसे छुड़ाना उनके लिए कठिन हो गया था। हालांकि, मनीषा ने इस आदत से छुटकारा पाया और अब वह अपनी जिंदगी में खुश हैं।
क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, सस्पेंड जेल प्रहरी समेत 2 आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख की ड्रग्स बरामद
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.