होम / उत्तर प्रदेश / सपा सांसद बर्क को मिला नोटिस, 16 जनवरी तक देना होगा जवाब ; जानिए मामला?

सपा सांसद बर्क को मिला नोटिस, 16 जनवरी तक देना होगा जवाब ; जानिए मामला?

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 4, 2025, 3:32 pm IST
ADVERTISEMENT
सपा सांसद बर्क को मिला नोटिस, 16 जनवरी तक देना होगा जवाब ; जानिए मामला?

India News (इंडिया न्यूज)Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को बिना नक्शा स्वीकृत कराए मकान बनाने के मामले में अब 16 जनवरी तक नोटिस का जवाब देना होगा। एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया कि सांसद को 16 जनवरी का नोटिस दिया गया है, जिसमें वह अपना पक्ष रखेंगे। इससे पहले उनके पास 27 दिसंबर तक का समय था। इस दौरान उनकी ओर से आपत्ति प्रस्तुत की गई थी। जिसके बाद उन्हें 16 जनवरी को फिर से जवाब देना है। एसडीएम ने कहा कि अगर वह दी गई तिथि में जवाब नहीं देते हैं तो नियमानुसार जो भी कार्रवाई होगी, वह अमल में लाई जाएगी।

कर्ज न चुकाने पर पीड़ितों की संपत्ति को हड़प लेता था ये शख्स, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क पर बिना नक्शे के मकान बनाने का आरोप

प्रशासन के इस कदम से सांसद की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, क्योंकि इसके अलावा उनके खिलाफ पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सबसे पहले सांसद के खिलाफ हिंसा भड़काने का मामला दर्ज किया था और फिर वाहन से जुड़े आदेश की जांच शुरू की थी। इसके बाद बिजली चोरी के मामले में भी उन पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा उनके पिता के खिलाफ जूनियर इंजीनियर को धमकाने का भी मामला दर्ज किया गया था।

हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई है रोक

गौरतलब है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान लोगों को हिंसा के लिए उकसाने के आरोपी जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज एफआईआर को रद्द करने से इनकार कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने पुलिस जांच में सहयोग करने की सलाह देते हुए गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है।

ट्रंप ने ऐसा क्या किया जो ठंडी पड़ गई ड्रैगन की आग, 2025 में होने वाला है कुछ बड़ा, जानें इससे भारत का क्या लेना-देना?

 

Tags:

SAMBHALsambhal Latest NewsSambhal NewsSambhal News in HindiUP NewsZiaur Rahman Barq

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT