होम / राजस्थान / राजस्थान में पोस्टर पॉलिटिक्स: गहलोत के बाद अब शेखावत ‘लापता’, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

राजस्थान में पोस्टर पॉलिटिक्स: गहलोत के बाद अब शेखावत ‘लापता’, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 4, 2025, 4:22 pm IST
ADVERTISEMENT
राजस्थान में पोस्टर पॉलिटिक्स: गहलोत के बाद अब  शेखावत ‘लापता’, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में इन दिनों पोस्टरबाजी का दौर चरम पर है कुछ दिन पहले जोधपुर में पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत के ‘लापता’ होने के पोस्टर चर्चा का विषय बने थे। अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल को लेकर लूणी क्षेत्र में ऐसे ही पोस्टर वायरल हो रहे हैं। लूणी क्षेत्र में वायरल हो रहे इन पोस्टरों में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल के ‘लापता’ होने का दावा किया गया है। पोस्टरों में लिखा है कि मंत्री चुनाव के बाद क्षेत्र की सुध लेने नहीं आए हैं। विकास कार्य ठप पड़े हैं, और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रही है।

गहलोत पर पहले ही लग चुके हैं आरोप

कुछ दिन पहले जोधपुर के वार्ड नंबर-69, सांसी कॉलोनी और रातानाडा की बस्तियों में अशोक गहलोत को लेकर ‘लापता विधायक’ के पोस्टर लगाए गए थे। उन पोस्टरों में क्षेत्र की जनता ने खराब सड़कों, पानी की किल्लत और सफाई व्यवस्था में गिरावट को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। राजस्थान में चुनाव नजदीक हैं, और पोस्टरबाजी को सियासी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। यह पोस्टर न केवल जनता की नाराजगी को दर्शाते हैं, बल्कि नेताओं पर दबाव बनाने का एक तरीका भी हैं।

इंसानों पर नजर रख रहे हैं एलियन, इस देश में बार-बार उतर रहे हैं UFO, आ रही है किसी बड़े खतरे की आहट!

नेताओं का पलटवार

गजेंद्र सिंह शेखावत और जोगाराम पटेल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार किया है। वहीं, कांग्रेस ने इसे भाजपा की साजिश करार दिया है। अशोक गहलोत समर्थकों का कहना है कि यह उनके खिलाफ सुनियोजित षड्यंत्र है। पोस्टरबाजी ने राजस्थान की राजनीति में एक नई बहस छेड़ दी है। क्या ये जनता की आवाज है या चुनावी दांव-पेंच का हिस्सा? फिलहाल, पोस्टर पॉलिटिक्स ने नेताओं के बीच हलचल जरूर मचा दी है।

राजस्थान पुलिस में गजब की उथल पुथल,जानिये एक साथ क्यों हुए 11 थानेदार सस्पेंड

Tags:

Gajendra Singh Shekhawat newsRajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT