होम / लेटेस्ट खबरें / 'वो 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और…',पत्नी ने खोली गोविंदा की पोल, सुनीता क्यों बोलीं 'नहीं चाहिए ऐसा पति'?

'वो 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और…',पत्नी ने खोली गोविंदा की पोल, सुनीता क्यों बोलीं 'नहीं चाहिए ऐसा पति'?

BY: Yogita Tyagi • LAST UPDATED : January 4, 2025, 4:48 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'वो 10 लोगों को इकट्ठा करेगा और…',पत्नी ने खोली गोविंदा की पोल, सुनीता क्यों बोलीं 'नहीं चाहिए ऐसा पति'?

Govinda Wife Sunita Ahuja

India News (इंडिया न्यूज), Govinda Wife Sunita Ahuja: गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं, लेकिन हाल ही में सुनीता ने अपने रिश्ते के बारे में कुछ ऐसा खुलासा किया है जिसको सुनकर सभी हैरान रह गए हैं। गोविंदा, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफल करियर के लिए प्रसिद्ध हैं, अपनी पत्नी के साथ अलग-अलग रहते हैं, और सुनीता आहूजा ने इसे लेकर खुलासा किया है कि वह दोनों एक-दूसरे से दूर रहते हैं।

सुनीता ने किया बड़ा दावा

हिंदी रश से बात करते हुए सुनीता ने कहा कि वह और गोविंदा एक ही अपार्टमेंट के पास रहते हैं, लेकिन अलग-अलग घरों में। जहां सुनीता अपने बच्चों के साथ एक फ्लैट में रहती हैं, वहीं गोविंदा उसी अपार्टमेंट के सामने एक बंगले में रहते हैं। सुनीता ने बताया कि उनके फ्लैट में उनका मंदिर और बच्चे हैं, और वह अक्सर घर में अकेले समय बिताती हैं। गोविंदा अपनी व्यस्ततम दिनचर्या के चलते देर रात तक मीटिंग्स में व्यस्त रहते हैं, और इसके कारण वह घर में ज्यादा समय नहीं बिता पाते।

इस शख्स ने धनश्री को पीछे से गले लगाकर मचा दिया था तहलका, सुलग गए थे Yuzvendra Chahal के फैंस, तभी उठी थी तलाक की चिंगारी

गोविंदा के बारे में किया बड़ा खुलासा

सुनीता ने गोविंदा के बारे में और भी चौंकाने वाली बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि गोविंदा को बातचीत करना बहुत पसंद है, और वह अक्सर 10 लोगों को इकट्ठा करके उनके साथ बातचीत करते हैं। इसके विपरीत, सुनीता ने बताया कि वह अपनी ऊर्जा बचाने के लिए ज्यादा बातें नहीं करतीं। उनका कहना है कि उनका मानना है कि बेवजह की बातचीत से समय की बर्बादी होती है, और इसी कारण वह अपने बच्चों के साथ शांतिपूर्वक समय बिताती हैं।

नहीं हैं रोमांस के लिए समय- सुनीता

जब सुनीता से गोविंदा के रोमांटिक स्वभाव के बारे में पूछा गया, तो उनका जवाब और भी चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा, “गोविंदा हमेशा काम में व्यस्त रहते हैं, उनके पास रोमांस के लिए समय नहीं होता। मैंने उनसे कहा है कि अगले जन्म में वह मेरा पति न बने। वह कभी छुट्टी पर नहीं जाते और न ही कभी हम दोनों ने साथ में फिल्म देखने का मौका पाया।” सुनीता ने यह भी कहा कि वह एक ऐसी महिला हैं जो अपने पति के साथ बाहर घूमना चाहती हैं, सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती हैं, लेकिन गोविंदा के काम के कारण वह कभी ऐसा नहीं कर पातीं।

कौन है रोहित शर्मा के साथ ड्रेसिंग में दिखी Mystery Girl? जिससे मिलने के बाद, कप्तान ने लिया दुनिया को अपना सच बताने का फैसला

Tags:

Govinda Wife Sunita Ahuja

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT