संबंधित खबरें
बसों में चोरी करने वाली सांसी गैंग का पर्दाफाश, CCTV फुटेज से हुआ बड़ा खुलासा, 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस चौकी के सामने युवक पर हमला, रिश्तेदारों ने बेरहमी से पीटा, कानून व्यवस्था पर सवाल
भू माफियाओं के खिलाफ की गई बड़ी कार्रवाई, 140 बीघा जमीन पर चला पीला पंजा
अजमेर दरगाह में पेश हुई राजस्थान CM की चादर, मुख्यमंत्री ने अमन चैन और खुशहाली की मांगी दुआ
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हादसे में सरकारी शिक्षक की मौत, फरवरी में टीचर की थी शादी
पिता के साथ में करता था काम, समझाने पर पेट्रोल डाल लगा दी आग, वजह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News:
राजस्थान के जयपुर की एक सर्द सुबह, शहर की गलियों में एक अद्भुत सन्नाटा पसरा हुआ था। लेकिन उस दिन, पुलिस स्टेशन में भावनाओं का एक तूफान खड़ा था। 14 महीनों की अनथक कोशिशों के बाद पुलिस ने 11 महीने के मासूम बच्चे को ढूंढ निकाला था जिसे उसके ही रिश्तेदार धनुज चाहर ने अगवा कर लिया था। यह कहानी केवल एक अपहरण की नहीं थी यह मासूमियत ममता और इंसानी भावनाओं की परतें खोलती थी। धनुज ने बच्चे को केवल अपने साथ रखा नहीं, बल्कि उसे पिता जैसा प्यार दिया।
अपहरण के पीछे छुपी मंसा
धनुज, जो कभी पुलिस रिज़र्व में मुख्य कांस्टेबल के पद पर काम कर चुका था अपने जीवन में चल रहे पारिवारिक झगड़ों से बेहद परेशान था। इन झगड़ों की तपिश ने उसके दिल में ऐसा तूफ़ान खड़ा किया कि उसने अपने रिश्तेदार के 11 महीने के बेटे को अगवा करने का कठोर कदम उठाया। लेकिन यह अपहरण किसी स्वार्थ से प्रेरित नहीं था। धनुज ने बच्चे को अपनी दुनिया बना लिया। उसके खिलौनों से भरा छोटा सा कमरा और हर शाम उसकी मुस्कान के लिए की गई कहानियां बताने की आदत, धनुज की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी थीं।
राधिका अंबानी का श्रीनाथजी हवेली में भव्य स्वागत, पहली बार विवाह के बाद किए दर्शन
बच्चे को मां की तरह प्यार करता था आरोपी
बच्चा, जिसे वह ‘गोलू’ कहकर बुलाता था, उसकी दुनिया बन गया था। गोलू की मुस्कान और उसकी भोली-भाली बातों ने धनुज के अंदर छिपे कठोर इंसान को बदल दिया। वह उसे हर दिन नहलाता, खाना खिलाता, और रात में अपने सीने से लगाकर सुलाता। गोलू के साथ बिताए गए हर पल में धनुज ने अपनी उदासी को भुला दिया था। दूसरी तरफ, गोलू के माता-पिता हर दिन अपने बेटे की वापसी की आस में जी रहे थे। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद धनुज ने इतनी चालाकी से अपने कदम छुपाए थे कि वह पकड़ में नहीं आ रहा था। जब 14 महीने बाद पुलिस ने धनुज को धर दबोचा और गोलू को उसके माता-पिता के पास ले जाया गया, तो सबने सोचा कि यह मिलन भावनाओं से भरपूर होगा। लेकिन जो हुआ, उसने सबको झकझोर कर रख दिया।
कौन है Janhvi Kapoor का होने वाला देवर? जो कल मचाएगा तबाही…अक्षय कुमार से है कनेक्शन
बच्चे ने अपने मां-बाप को पहचानने से किया इंकार
गोलू ने अपनी माँ को पहचानने से इंकार कर दिया उसने माँ की गोद में जाने से मना कर दिया और अपनी छोटी बाहों को फैलाकर धनुज की तरफ दौड़ने की कोशिश की। गोलू की माँ की आँखों में आँसू थे, लेकिन उसके मासूम बेटे की मासूमियत के आगे वह असहाय थी। धनुज की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस गोलू को उससे अलग कर रही थी, तो वह मासूम इतना रोया कि वहां खड़े हर शख्स का दिल पसीज गया। गोलू का हर आंसू मानो कह रहा था कि उसे उसके ‘पापा’ से दूर न ले जाया जाए। धनुज भी अपनी जगह पर टूट चुका था। उसने बच्चे को अपनी गोद में आखिरी बार उठाया, उसे प्यार से चूमा, और अपने आंसुओं को छिपाते हुए कहा, “जाओ गोलू, अब अपने असली घर लौट जाओ।” गोलू को जबरन उसके माता-पिता के साथ ले जाया गया, लेकिन वह लगातार रोता रहा। दूसरी तरफ, जेल में बैठा धनुज भी उसी मासूमियत की यादों में डूबा हुआ था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.