होम / बिहार / बसपा नेता के बेटे का खून से लथपथ मिला शव, हत्या को दुर्घटना दिखाने की कोशिश

बसपा नेता के बेटे का खून से लथपथ मिला शव, हत्या को दुर्घटना दिखाने की कोशिश

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 4, 2025, 9:11 pm IST
ADVERTISEMENT
बसपा नेता के बेटे का खून से लथपथ मिला शव, हत्या को दुर्घटना दिखाने की कोशिश

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: छपरा के अमनौर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम एक घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। बसपा नेता अर्जुनराम के 22 वर्षीय बेटे अंकित भारती का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खून से लथपथ हालत में पाया गया। घटना स्थल से कुछ दूरी पर उनकी बाइक सड़क किनारे गिरी हुई मिली। इस घटना ने स्थानीय लोगों के बीच सनसनी फैला दी है और कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यह घटना अमनौर से पहाड़पुर जाने वाली सड़क पर एक गैस एजेंसी के पास हुई राहगीरों ने जब युवक को खून से लथपथ बेहोशी की हालत में देखा तो शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना प्रभारी ने बताया साधारण सड़क दुर्घटना

अमनौर थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने इसे एक साधारण सड़क दुर्घटना बताया है। उनके अनुसार, घटना स्थल पर मौजूद बिजली पोल और जामुन का पेड़ इस बात का संकेत देते हैं कि तेज रफ्तार बाइक चलाने के दौरान अंकित का संतुलन बिगड़ा और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गए। लेकिन स्थानीय ग्रामीण और परिजन इस थ्योरी पर सवाल उठा रहे हैं।

Panipuri Vendor Gets GST Notice: एक पानीपुरी वाले की जबरदस्त कमाई, कि GST विभाग ने भेज डाला 40 लाख का नोटिस, जानें रोज का गल्ला?

परिजनों को हत्या का शक

मृतक के पिता अर्जुनराम ने बताया कि अंकित घर से बाजार जाने के लिए निकले थे और घटना से कुछ समय पहले उन्होंने फोन पर बात की थी। कॉल के दौरान अंकित ने बताया कि वह ब्राह्मण टोली के पास हैं और कुछ ही देर में घर लौट रहे हैं। परिजनों का दावा है कि इसके तुरंत बाद अंकित को किसी अन्य का कॉल आया जिसके बाद वह जल्दबाजी में तेज रफ्तार में बाइक लेकर निकले। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि घटना के कुछ देर पहले अंकित किसी के साथ फोन पर बातचीत कर रहे थे और वह परेशान या जल्दी में लग रहे थे। यह संकेत देता है कि घटना दुर्घटना के बजाय किसी अन्य कारण से भी हो सकती है।

रहस्य बढ़ाता है मृतक की स्थिति

घटना स्थल पर खून के निशान और अंकित का बुरी तरह घायल होना सामान्य सड़क दुर्घटना से अधिक कुछ होने की ओर इशारा करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां अंकित का शव मिला, वहां बाइक की स्थिति संदिग्ध थी, जो एक साजिश की ओर इशारा कर सकती है। अंकित छपरा में रहकर स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे और अपने परिवार की उम्मीदों का केंद्र थे। उनकी मौत की खबर सुनकर गांव में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव में चर्चा है कि यह केवल एक दुर्घटना नहीं बल्कि कुछ और हो सकता है।

बिहार की इस हस्ती ने खरीदा मुंबई में करोड़ों का पेंटहाउस,कीमत जान उड़ जाएंगे होश

 

Tags:

accidentBihar Newschapra bsp leader son deathchapra newschapra policeLatest Saran News in HindiSaran Hindi SamacharSaran News in Hindisuspicious death

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT