होम / देश / अगले 2 दिनों तक कंपकपाती ठंड से थर-थर कापेंगे लोग, घने कोहरे की चादर में समा गया आधा भारत, देरी से चलीं 200 ट्रेनें और 400 फ्लाइटें

अगले 2 दिनों तक कंपकपाती ठंड से थर-थर कापेंगे लोग, घने कोहरे की चादर में समा गया आधा भारत, देरी से चलीं 200 ट्रेनें और 400 फ्लाइटें

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 5, 2025, 7:58 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

अगले 2 दिनों तक कंपकपाती ठंड से थर-थर कापेंगे लोग, घने कोहरे की चादर में समा गया आधा भारत, देरी से चलीं 200 ट्रेनें और 400 फ्लाइटें

Today Weather Updates (आज का मौसम)

India News (इंडिया न्यूज), Today Weather Updates: उत्तर, मध्य और पूर्वोत्तर समेत करीब आधा भारत कोहरे की घनी चादर में लिपटा हुआ है। लगातार दूसरे दिन भी ज्यादातर इलाकों में विजिबिलिटी जीरो पर पहुंच गई। शीतलहर और घने कोहरे के चलते सड़क यातायात, ट्रेन और हवाई सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुईं। दिल्ली में उतरने वाली 19 फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि 400 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी से चलीं। पूरे उत्तर भारत में करीब 200 ट्रेनें भी देरी से चलीं। अगले दो दिन तक घना कोहरा छाए रहने, पहाड़ों पर बर्फबारी और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश होने का अनुमान है।

जम्मू कश्मीर में आज का मौसम

जम्मू-कश्मीर में 5 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में घने कोहरे का असर देखने को मिला। घने कोहरे के कारण दिल्ली के पालम, सफदरजंग, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, हरियाणा के हिसार, पंजाब के पटियाला, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के बरेली, झांसी, बहराइच, वाराणसी, आगरा, गाजियाबाद, लखनऊ, कानपुर, मध्य प्रदेश के ग्वालियर, राजस्थान के श्रीगंगानगर, बिहार के पूर्णिया, भागलपुर और असम के गुवाहाटी में दृश्यता शून्य रही। 

छत्तीसगढ़ में ठंड से जीवन हुआ अस्त व्यस्त, तापमान में तेजी से गिरावट, जाने क्या रहेगा मौसन का हाल…

विजिबिलिटी कम रहने से वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी

उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और त्रिपुरा में कई स्थानों पर दृश्यता 50 से 200 मीटर के बीच दर्ज की गई।विजिबिलिटी कम रहने की वजह से सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई तो वहीं दूसरी तरफ पटरियों पर ट्रेनों की रफ्तार थम गई। विमानों के समय पर उड़ान भरने की तैयारियां भी धरी की धरी रह गईं।

ठंड से नहीं मिलेगी अभी कोई रहत, मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं ने मचाया कोहराम, बारिश का अलर्ट हुआ जारी

एयरलाइंस की उड़ानों में हुई देरी

इंडिगो एयरलाइंस ने घने कोहरे को देखते हुए सुबह अपने विमानों के आगमन और प्रस्थान को अस्थायी रूप से रोक दिया है। एयर इंडिया और इंडिगो ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे उड़ानों के समय की जानकारी लेने के बाद ही घर से निकलें। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के साथ ही चंडीगढ़, श्रीनगर, अमृतसर, गुवाहाटी और पटना की उड़ानें शनिवार (4 जनवरी, 2025) को सबसे ज्यादा प्रभावित रहीं। कोहरे के कारण दिल्ली में 13 घरेलू, दो अंतरराष्ट्रीय और दो गैर अनुसूचित उड़ानों को लैंडिंग के लिए दूसरे शहरों में डायवर्ट करना पड़ा। दोपहर तक मौसम साफ होने के बाद उड़ानें सामान्य हो गईं।

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना, बर्फबारी और बारिश के बन रहे आसार

ट्रेनों का संचालन रहा प्रभावित

कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे की ट्रेनों का संचालन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। 59 से ज्यादा ट्रेनें छह घंटे और 22 से ज्यादा ट्रेनें आठ घंटे से ज्यादा देरी से चल रही हैं। कई अन्य ट्रेनें भी एक से चार घंटे तक देरी से चल रही हैं। इन ट्रेनों में वंदे भारत, जम्मू राजधानी, आंध्रा एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस भी शामिल रहीं। नई दिल्ली, आनंद विहार, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी समेत तमाम स्टेशनों पर कड़ाके की ठंड में लोग घंटों ट्रेनों का इंतजार करते नजर आए।

यूपी बना शिमला! इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी बारिश; जानें आज के मौसम का हाल

 

Tags:

dense fogfogsmog alarmToday weather updatestoday weather updates in hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT