होम / हिमाचल प्रदेश / हिमाचल BJP ने पूरा किया 9 जिला अध्यक्षों का चुनाव, जानें कहां कौन बना अध्यक्ष?

हिमाचल BJP ने पूरा किया 9 जिला अध्यक्षों का चुनाव, जानें कहां कौन बना अध्यक्ष?

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 5, 2025, 3:32 pm IST
ADVERTISEMENT
हिमाचल BJP ने पूरा किया 9 जिला अध्यक्षों का चुनाव, जानें कहां कौन बना अध्यक्ष?

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh News: हिमाचल में BJP नए जिला अध्यक्षों का चयन करने की मुहिम में लगी है। BJP के हिमाचल में 16 संगठनात्मक जिले हैं। इनमें 9 जिलों में सर्वसम्मति से अध्यक्षों का चुनाव कर लिया गया है। आपको बता दें कि अन्य 7 जिलों में सोमवार यानी की 6 जनवरी तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। प्रदेश में हो रहे संगठन के चुनाव अधिकारी डॉ. राजीव भारद्वाज ने कहा कि सर्वसम्मति से 9 जिलों में चुनाव पूरे हो गए हैं। अन्य 7 जिलों में भी सोमवार तक यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

BJP की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं

आपको बता दें कि हिमाचल BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष और प्रदेश सह चुनाव अधिकारी संजीव कटवाल ने कहा कि चंबा से धीरज नरयाल, पालमपुर से रागिनी रकवाल, देहरा से अजय खट्टा, कुल्लू से अमित सूद, सुंदरनगर से हीरा लाल, मंडी से निहाल चंद शर्मा, सोलन से रतन सिंह पाल, सिरमौर से धीरज गुप्ता और लाहौल स्पीति से रिंगजिन हरियाप्पा को अध्यक्ष चुना है। सुंदरनगर से अध्यक्ष बने हीरा लाल जिला मंडी के तहत आने वाले करसोग विधानसभा क्षेत्र के विधायक भी रह चुके हैं। इसी तरह रतन सिंह पाल जिला सोलन के अर्की विधानसभा क्षेत्र से 2 बार BJP की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं।

दरबार तक पहुंच रहे हैं

BJP में हो रहे संगठनात्मक चुनाव की अहमियत इस तरह से समझी जा सकती है कि राज्य से BJP नेता लॉबिंग के लिए सीधा BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दरबार तक पहुंच रहे हैं। कई नेता छिप-छिपाकर, तो कई नेता खुलेआम जेपी नड्डा के दिल्ली दरबार पहुंचे और अध्यक्ष पद हासिल करने के लिए लॉबिंग की।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन,कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग पर कसा शिकंजा,7 गिरफ्तार

Tags:

himachal pradesh

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT