होम / उत्तर प्रदेश / 'ठंड में नहाकर इंसान मरेगा…', महाकुंभ को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मुसलमानों की एंट्री पर कही ये बात

'ठंड में नहाकर इंसान मरेगा…', महाकुंभ को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मुसलमानों की एंट्री पर कही ये बात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 5, 2025, 3:45 pm IST
ADVERTISEMENT
'ठंड में नहाकर इंसान मरेगा…', महाकुंभ को लेकर विधायक के बिगड़े बोल, मुसलमानों की एंट्री पर कही ये बात

India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh mela 2025: प्रयागराज में महाकुंभ मेले को लेकर खूब चर्चा हो रही है। इस महामेले की तैयारियां जोरों पर हैं और इसे लेकर खूब बयानबाजी भी हो रही है। देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें इस महाकुंभ पर टिकी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार हर तरह से व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है और सरकार लगातार इसके दावे भी करती रही है, लेकिन कुछ लोग महाकुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक लगाने की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके प्रवेश से सौहार्द बढ़ाने की बात कर रहे हैं।

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन,कुख्यात कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग पर कसा शिकंजा,7 गिरफ्तार

पानी और व्यवस्था दोनों खराब

इस बीच जमानिया विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश सिंह ने बीजेपी और उसके महाकुंभ आयोजनों पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुसलमान चाहेंगे तो मैं उन्हें कुंभ ले जाऊंगा। सपा विधायक ने यह भी कहा कि सबकी एक मां होती है। सपा विधायक ने यह भी कहा कि कुंभ में नहाने से इंसान मर जाएगा, क्योंकि पानी के साथ-साथ वहां की व्यवस्था भी खराब है। सिर्फ पैसे की लूट हो रही है। उन्होंने कहा कि यह जुल्म करने वालों का राज है।

कुंभ पर तंज कसा

ओम प्रकाश सिंह ने कुंभ पर तंज कसते हुए कहा कि इतनी ठंड है, यहां नहाने से इंसान मर जाएगा, पानी भी खराब है और व्यवस्था भी खराब है। सपा विधायक ने आगे कहा कि कुंभ में काम दिखाकर पैसे की लूट हो रही है। यह सरकार जुल्म करने वाली है. कुंभ में मुसलमानों के प्रवेश पर रोक को लेकर विधायक ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, मुसलमान चाहेंगे तो मैं उन्हें ले जाऊंगा। वो इसलिए क्योंकि गंगा मां है और मां सबकी होती है।

लोकतांत्रिक सरकार पर आरोप

जमानिया से विधायक और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश सिंह शनिवार को जिला योजना समिति की बैठक के लिए गाजीपुर पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर ये सवाल उठाए। साथ ही उन्होंने कहा कि देश पर राज करने वाले का न तो कोई अपना होता है और न ही उसके पास कोई सपना होता है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोकतांत्रिक सरकार जुल्म का काम कर रही है।

घर उजाड़ने वाले लोग

विधायक ने अपने बयान में ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता इन लोगों को पहले से ही जान चुकी है, क्योंकि इनका शासन फासीवादी सरकार की तरह है। संभल मामले को लेकर सपा विधायक ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ये सरकार सिर्फ खुदाई करने वाली सरकार है। ये घर बनाने वाले नहीं, घर उजाड़ने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सूरदास ऑपरेशन कर रहे हैं, ऐसे में आंख खराब होना तय है, अगर बच गया तो अल्लाह की कृपा है।

मूंगफली के सेवन का ऐसा जादुई प्रभाव…रोजाना पेट में जाते ही शरीर को देती है ऐसे गजब के फायदे, क्या आप जानते हैं शरीर में पक रहा है क्या?

Tags:

BJPMuslims in KumbhPrayagraj Mahakumbh 2025Prayagraj Mahakumbh mela 2025मुसलमानों पर कुंभ में रोकसपा विधायक ओम प्रकाश सिंह

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT