संबंधित खबरें
डोनाल्ड ट्रंप को क्या हो गया है? अचानक शेयर कर डाला अमेरिका का विवादित मैप, कांप गए ये 2 देश
ChatGPT के मालिक Sam Altman पर बहन ने लगाया घिनौना आरोप, 8 साल तक करता रहा ऐसा काम, सच्चाई जानकर कांप जाएगी रूह!
फुस्स हो गई चीनी साजिश, नहीं काम आया टूरिज्म प्लान, गलत नैरेटिव फैलाने के बाद भी तेजी से बढ़ा इस राज्य का रेवेन्यू
Video : पाकिस्तानी पत्रकार के मुंह से निकली सर्जिकल स्ट्राइक की सच्चाई, दुनिया के सामने माना भारत का लोहा, PM शहबाज शरीफ के निकले आंसू
'सब कुछ बिगड़ जाएगा…' डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, 20 जनवरी तक कर दे ये काम नहीं तो होगा बुरा
जस्टिन ट्रूडो के बाद 'अनीता आनंद' संभालेंगी कनाडाई पीएम का पद! शपथ लेते ही रच देंगी इतिहास, जाने कैसे है भारत से रिश्ता?
India News, (इंडिया न्यूज),Singapore:सिंगापुर में फर्जी शादियों ने टेंशन बढ़ा दी है। ये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस मामले में लगातार हो रही बढ़ोतरी से वहां के अधिकारी काफी परेशान हैं। मामले की जानकारी देते हुए इमिग्रेशन एंड चेकपॉइंट अथॉरिटी (ICA) ने बताया कि इस मामले में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले साल जनवरी से सितंबर तक फर्जी शादी के 32 मामले सामने आए थे। वहीं, 2023 में यह आंकड़ा सिर्फ चार था, यानी इस साल जनवरी से सितंबर तक फर्जी और फर्जी शादी के सिर्फ 4 मामले सामने आए। अथॉरिटी का कहना है कि इस फर्जी शादी में आमतौर पर एक सिंडिकेट शामिल होता है और इससे सामाजिक समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
ICA ने इस मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है, जो इस रैकेट में शामिल थे। अथॉरिटी ने बताया कि फर्जी और फर्जी शादी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी एक संदिग्ध सिंडिकेट के खिलाफ गहन जांच के बाद की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर में फर्जी शादी में अक्सर एक विदेशी महिला सिंगापुर के पुरुष को पैसे देकर शादी रचाती है, ताकि उसे यहां रहने या काम करने की इजाजत मिल सके। हालांकि, ऐसा तब होता है जब दो लोग सिर्फ इमिग्रेशन लाभ हासिल करने के इरादे से शादी करते हैं। इमिग्रेशन एंड चेकपॉइंट अथॉरिटी के अधिकारी ने कहा कि फर्जी शादी ने वाकई तनाव बढ़ा दिया है।
वहीं, आईसीए खुफिया विभाग के अधिकारी ने इस मामले को लेकर चेतावनी देते हुए कहा कि यह अवैध है और आईसीए ऐसी व्यवस्थाओं को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। फर्जी शादी में शामिल होने का दोषी पाए जाने वालों को 10 साल तक की जेल हो सकती है। इसमें SGD10,000 यानी 6,25,671 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं। पिछले साल जून में 13 लोगों पर फर्जी शादी का आरोप लगा था। इनमें छह वियतनामी महिलाएं और सात सिंगापुरी पुरुष शामिल थे। इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.