होम / मध्य प्रदेश / Cyber Fraud और Digital Arrest पर लगाएगी लगाम, पुलिस ने शुरू की ये अनोखी पहल

Cyber Fraud और Digital Arrest पर लगाएगी लगाम, पुलिस ने शुरू की ये अनोखी पहल

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 5, 2025, 5:06 pm IST
ADVERTISEMENT
Cyber Fraud और Digital Arrest पर लगाएगी लगाम, पुलिस ने शुरू की ये अनोखी पहल

India News (इंडिया न्यूज़),Cyber Crime and Digital Arrest: साइबर फ्रॉड और डिजिटल अरेस्ट की बढ़ती घटनाओं को रोकने और लोगों को सतर्क करने के लिए ग्वालियर पुलिस ने एसबीआई बैंक के सहयोग से एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। इस अभियान का शुभारंभ शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े पर किया गया। अभियान के तहत नुक्कड़ नाटकों और प्रचार रथ के माध्यम से लोगों को साइबर अपराधों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया जाएगा।

सावधानी ही बचाव का मूलमंत्र

नुक्कड़ नाटक के दौरान कलाकारों ने यह संदेश दिया कि मोबाइल फोन, जो हमारा दोस्त लगता है, वह साइबर अपराधियों का सबसे बड़ा हथियार बन गया है। कलाकारों ने यह भी दिखाया कि कैसे व्हाट्सएप पर भेजी गई APK फाइल साइबर ठगी का एक नया तरीका बन गई है। डिजिटल अरेस्ट के नाम पर भी लोगों को ठगा जा रहा है। इन नाटकों के माध्यम से यह स्पष्ट किया गया कि थोड़ी सी सावधानी और सतर्कता अपनाकर साइबर फ्रॉड से बचा जा सकता है।

स्‍पा सेंटर से थाईलैंड की 2 लड़क‍ियों समेत 1 युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

जिलेभर में प्रचार रथ करेगा जागरूक

इस अभियान के तहत जागरूकता रथ ग्वालियर जिले के विभिन्न इलाकों में जाकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करेगा। इसके जरिए लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी जाएगी, जैसे कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करना, अनजानी APK फाइल्स डाउनलोड न करना, और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचना।

शरीर के किस अंग में शराब का असर रहता है सबसे ज्यादा लम्बे समय तक?

SP ने ग्वालियर की जनता को किया जागरूक

ग्वालियर के SP धर्मवीर सिंह यादव ने बताया, “साइबर अपराधियों के जाल से बचने का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है। हमारा उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि थोड़ी सी सावधानी और जागरूकता उन्हें साइबर ठगी का शिकार बनने से बचा सकती है।” इस प्रकार ग्वालियर पुलिस का यह प्रयास साइबर अपराधों पर लगाम लगाने और आमजन को सुरक्षित डिजिटल जीवन जीने में मददगार साबित होगा।

Tags:

Cyber Crime and Digital Arrest

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT