होम / राजस्थान / राजस्थान का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, गांव में शोक की लहर

राजस्थान का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, गांव में शोक की लहर

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 5, 2025, 6:42 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

राजस्थान का एक और जवान जम्मू-कश्मीर में शहीद, गांव में शोक की लहर

India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में शनिवार को सेना का ट्रक खाई में गिर गया, आपको बता दें कि जिसमें सेना के 4 जवान शहीद हो गए और कई घायल भी हो गए। शहीद जवानों में राजस्थान के 2 जवान शामिल हैं। इनमें 1 जवान नीतीश कुमार राजस्थान के कोटपूतली बहरोड़ के हैं और दूसरे हरिराम नागौर के राजोद गांव के रहने वाले थे। जवानों की शहादत की खबर मिलने पर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सेना के जवान हरिराम की शहादत पर शोक व्यक्त किया।

अंतिम सस्कार किया जाएगा

आपको बता दें कि हवलदार हरिराम रेवाड़ का पार्थिव शरीर रविवार को चंडीगढ़ पहुंच गया। वहां से सेना के हेलीकॉप्टर से बीकानेर लाया जाएगा। नागौर अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंपालाल जीनगर ने कहा कि खराब मौसम के चलते हरिराम का पार्थिव देह चंडीगढ़ एयरबेस पर रखा गया है। मौसम साफ होने के बाद सेना के हेलीकॉप्टर से बीकानेर और फिर सेना के वाहन से नागौर जिले के जायल उपखंड में पैतृक गांव राजोद लाया जाएगा। जहां पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सस्कार होगा।

पिता किसान हैं

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरिराम के बड़े भाई सेना से रिटायर्ड हैं और पिता किसान हैं। उधर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने जम्मू-कश्मीर में तैनात हवलदार हरिराम की शहादत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिरने से हुए हादसे में नागौर संसदीय क्षेत्र की जायल तहसील के राजोद गांव निवासी हरिराम जी रेवाड़ भी शहीद हो गए।

India’s 1st Beta Generation Baby: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा बेबी, 1 जनवरी से न्यू जनरेशन की ऐतिहासिक शुरुआत

Tags:

Rajasthan News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT