होम / दिल्ली / प्रियंका गांधी को लेकर बयान देने के बाद बैकफुट पर आए रमेश विधूड़ी, सफाई में खेद जताते हुए कही ये बात

प्रियंका गांधी को लेकर बयान देने के बाद बैकफुट पर आए रमेश विधूड़ी, सफाई में खेद जताते हुए कही ये बात

BY: Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : January 5, 2025, 6:38 pm IST
ADVERTISEMENT
प्रियंका गांधी को लेकर बयान देने के बाद बैकफुट पर आए रमेश विधूड़ी, सफाई में खेद जताते हुए कही ये बात

India News, (इंडिया न्यूज),Ramesh Bidhuri : दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी के एक बयान पर जहां राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है, वहीं विवादित बयान पर बिधूड़ी के तेवर भी नरम पड़ गए हैं। बिधूड़ी ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि कुछ लोग मेरे बयान पर राजनीतिक फायदे के लिए सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर रहे हैं। दरअसल, बिधूड़ी ने कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद कांग्रेस लगातार उन पर हमलावर है। वहीं, उनका बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पड़ोसी की बहू भगा ले गया युवक; वापस लौटा तो दोनों परिवार में चले लाठी डंडे, 1 बच्चे की मौत

रमेश बिधूड़ी ने क्या लिखा?

भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कुछ लोग मेरे द्वारा किसी संदर्भ में दिए गए बयान पर गलत धारणा के आधार पर राजनीतिक लाभ के लिए सोशल मीडिया पर बयानबाजी कर रहे हैं। मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था, लेकिन फिर भी अगर किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं।”

हालांकि, रमेश बिधूड़ी ने पहले माफी मांगने से इनकार कर दिया था और कहा था कि अगर लालू यादव माफी मांगते हैं तो मैं भी माफी मांगूंगा। उन्होंने कहा था कि क्या लालू का बयान हेमा मालिनी का अपमान नहीं था। उन्होंने कहा कि लालू यादव कांग्रेस सरकार में मंत्री रह चुके हैं।

क्या है रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान?

प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में रमेश बिधूड़ी कहते सुनाई दे रहे हैं कि लालू यादव ने वादा किया था कि वो बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना देंगे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनी हैं, वैसे ही मैं कालकाजी की सभी सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना दूंगा।

India’s 1st Beta Generation Baby: मिजोरम में पैदा हुआ भारत का पहला जेनरेशन बीटा बेबी, 1 जनवरी से न्यू जनरेशन की ऐतिहासिक शुरुआत

Tags:

BJPCongressPriyanka GandhiRamesh BidhuriRamesh Bidhuri Priyanka Gandhi statementRamesh Bidhuri StatementRamesh Bidhuri statement controversyRamesh Bidhuri Statement on Priyanka Gandhiप्रियंका गांधीरमेश बिधूड़ी

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT