संबंधित खबरें
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे हुए एक साल, 22 नहीं 11 जनवरी को अयोध्या में मनाई जाएगी वर्षगांठ, जानिए इसके पीछे का रहस्य!
'सिंदूर क्यों लगाती हो', राष्ट्रपति के पूछने पर भरी महफिल में रेखा ने खोल दिया वो राज, जिसके जवाब का था पूरे देश को इंतजार
हार्ट अटैक के हो चुके हैं शिकार, बढ़ता जा रहा है ब्लॉकेज का खतरा तो इन 5 आदतों को लें अपना, वरना नहीं मिलेगी लंबी जिंदगी!
मालामाल होने वाली हैं ये 3 राशियां, शुक्र चलने जा रहे उल्टी चाल, दो गुना हो सकता है आपका कुबेर खजाना!
कौन थे अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव? यादव परिवार का इकलौता शख्स जिनका राजनीति से दूर-दूर तक नहीं था कोई वास्ता
बरसा था कुदरत का कहर, मौत के वक्त छटपटा रहे थे पैगंबर मोहम्मद, दर्दनाक मृत्यु के पीछे इस महिला का हाथ!
India News (इंडिया न्यूज), Woman Finds Surprize Inside Cabinet: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग बहुत आम हो चुकी है और लोग अपनी जरूरत का सामान फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए भी खरीदने लगे हैं। हालांकि, इस तरह से ऑनलाइन खरीदारी करते समय कभी सामान ख़राब हाथ लग जाता है तो कभी कभी बहुत अच्छा सामान भी आ जाता है। हाल ही में एक महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ, जब उसने फेसबुक मार्केटप्लेस से एक सेकंड हैंड अलमारी खरीदी और जब उस अलमारी के दरवाजे खोले, तो उसकी आंखें चौंधिया गईं।
अमांडा डेविट नाम की महिला टेक्सस, अमेरिका की निवासी हैं, उन्होंने एक फेसबुक पेज पर एक पुराना एंटीक कैबिनेट देखा और उसे कम दाम पर खरीद लिया। महिला को इस फर्नीचर के बारे में यह उम्मीद नहीं थी कि इसमें कोई खास चीज़ छुपी हुई होगी। जैसे ही अमांडा ने इस कैबिनेट का दरवाज़ा खोला, उसमें छिपे 13 चमकदार बॉक्स उनकी नज़र में आए। इनमें से कुछ बॉक्स लग्ज़री ब्रांड Hermes के थे, जबकि एक नीला बॉक्स मशहूर ब्रांड Tiffany’s का था।
महिला ने जैसे ही उन बॉक्स को खोला, उसमें 12 प्लेट्स पाई गईं। ये प्लेट्स बेहतरीन कंडीशन में थीं और सभी पर गोल्डन पैटर्न प्रिंट था। प्लेट्स का सेट छोटे और बड़े आकार के थे, जो कीमती थे। अमांडा डेविट इस कलेक्शन को देखकर बेहद खुश हुईं, क्योंकि ये प्लेट्स बेहद महंगे थे और उसकी कीमत इस एंटीक कैबिनेट से कहीं ज्यादा थी। महिला ने इस कलेक्शन के बारे में कैबिनेट बेचने वाले से कुछ नहीं बताया, क्योंकि वह डर रही थी कि कहीं यदि यह गलती से छोड़ी गई हो, तो वे इसे वापस न मांग लें। अमांडा ने इस वाकये को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके बाद और भी लोगों ने बताया कि उन्हें भी ऐसी ही सरप्राइज़िंग चीज़ें खरीदी हुई चीजों से मिल चुकी हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.