By: Ajeet Singh
• LAST UPDATED : January 7, 2025, 10:05 pm ISTसंबंधित खबरें
संभल के 1978 के साम्प्रदायिक दंगों की फिर से होगी जांच, 47 साल बाद खुलेंगी नई परतें, एक हफ्ते का दिया समय
Bulandshahar Accident: सड़क हादसों का सिलसिला बरकरार! तेज रफ्तार कार गिरी नहर में, दो लोग लापता
Aligarh News: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन! धार्मिक स्थलों से 112 लाउडस्पीकर हटाए, 89 की आवाज कराई कम
कब होगा प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ? लेकिन पहला शाही स्नान 13 को या 14 जनवरी को नहीं मालूम तो यहां जानें
5 हत्याओं के आरोपी मोहम्मद बदर के नाम पर जारी हुआ पोस्टर, पुलिस ने की इनाम की घोषणा, तलाश जारी
कांग्रेस ने सपा के उम्मीदवार का किया समर्थन, राजनीतिक में हलचल हुई तेज
India News (इंडिया न्यूज़)Yogi adityanath Amit Shah Meeting: केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नई दिल्ली में सीएम योगी के साथ राज्य में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में उत्तराखंड में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेन्सिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में केन्द्रीय गृह सचिव, महानिदेशक, BPR&D और महानिदेशक, NCRB सहित गृह मंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में चर्चा के दौरान गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में लाए गए तीन नए आपराधिक कानून दंड-केन्द्रित नहीं बल्कि पीड़ित-केन्द्रित हैं और इनका उद्देश्य त्वरित न्याय सुनिश्चित करना है। अमित साह ने सीएम योगी से फरवरी माह में नए आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा कर इन कानूनों को राज्य में पूरी तरह जल्द से जल्द लागू करने को कहा।
अमित शाह ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य में नए आपराधिक कानूनों के शत-प्रतिशत क्रियान्वयन से पूरे देश में एक अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि उत्तर प्रदेश के सातों कमिश्नरेट्स में 31 मार्च, 2025 तक नए आपराधिक कानूनों का शत-प्रतिशत क्रियान्वयन सुनिश्चित हो।
तकनीक के उपयोग को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के हर ज़िले में एक से अधिक फॉरेन्सिक मोबाइल वैन उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फॉरेन्सिक विज़िट के लिए टीमों को तीन श्रेणियों – गंभीर, सामान्य और अति सामान्य – में विभाजित करना चाहिए जिससे संसाधनों और विशेषज्ञों का बेहतर उपयोग किया जा सके और गंभीर मामलों को प्राथमिकता दी जा सके।
अमित शाह ने कहा कि इस बात की नियमित और निरंतर मॉनिटरिंग होनी चाहिए कि दर्ज की गई कुल Zero FIRs में से कितनी FIRs राज्यों को स्थानांतरित की गईं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को हर 15 दिन में और मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ तीन नए कानूनों के कार्यान्वयन की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करनी चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.