होम / बिहार / Bihar Crime: जैसे ही चाची की करतूत आई सामने, महिला ने बेदर्दी से उतारा भतीजे को मौत के घाट, देवर के साथ कर रही थी घिनौना काम

Bihar Crime: जैसे ही चाची की करतूत आई सामने, महिला ने बेदर्दी से उतारा भतीजे को मौत के घाट, देवर के साथ कर रही थी घिनौना काम

BY: Shruti Chaudhary • LAST UPDATED : January 8, 2025, 12:06 pm IST
ADVERTISEMENT
Bihar Crime: जैसे ही चाची की करतूत आई सामने, महिला ने बेदर्दी से उतारा भतीजे को मौत के घाट, देवर के साथ कर रही थी घिनौना काम

India News (इंडिया न्यूज), Bihar Crime: बिहार के मुजफ्फरपुर में रागिनी देवी नाम की महिला ने अपने देवर के 12 साल के बेटे विक्रम की गला रेतकर हत्या कर दी। महिला अपने देवर से बदला लेना चाहती थी जो उसके देवर के साथ अवैध संबंध में बाधा बन रहा था। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रागिनी देवी नाम की महिला ने अपने देवर के 12 साल के बेटे विक्रम की गला रेतकर हत्या कर दी।

क्या है पूरा मामला

महिला ने यह सब इसलिए किया क्योंकि उसके देवर को पता चल गया था कि रागिनी का उसके छोटे और अविवाहित देवर के साथ संबंध है और देवर इसका विरोध करता था। चार साल पहले जब दोनों के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई तो विक्रम के पिता ने उसके छोटे भाई को डांटकर दिल्ली भेज दिया था। उसे कहा था कि जब तक उसकी शादी तय नहीं हो जाती, तब तक घर मत आना। इस बात से रागिनी काफी दुखी थी और वह विक्रम के पिता से बदला लेना चाहती थी। इसी बीच विक्रम के पिता और उसके पट्टीदार विद्यापति के बीच जमीन का विवाद काफी बढ़ गया।

Excise Department: पटना में आबकारी विभाग की बड़ी छापेमारी, जावा महुआ को किया नष्ट

जमीन विवाद में दोनों परिवार एक दूसरे की जान लेने पर आमादा थे। इसका फायदा उठाकर विक्रम की मौसी रागिनी देवी ने उसके पिता के दुश्मन से हाथ मिला लिया और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। रागिनी देवी पतंग खरीदने के बहाने विक्रम को घर से एक किलोमीटर दूर विद्यापति के पुराने घर ले गई। घर से निकलते समय रागिनी देवी अपने साथ सब्जी काटने वाला ब्लेड भी ले गई, जिसे उसने अपने शॉल में छिपा रखा था। इसके बाद विद्यापति, उसकी मां और रागिनी देवी ने मिलकर हत्या की साजिश को अंजाम दिया। विद्यापति की मां पुनीता देवी ने ब्लेड से विक्रम का गला रेत दिया, जब उसने संघर्ष किया तो रागिनी देवी उसके पैर और हाथ पकड़कर उसके ऊपर बैठ गई।

चाची ने किया रोने-चीखने का ड्रामा

वारदात को अंजाम देने के बाद विद्यापति ने अपनी मां पुनीता देवी और रागिनी देवी को भाग जाने को कहा। लेकिन रागिनी देवी ने कहा कि अगर वह फरार हो गई तो सबको घटना के बारे में पता चल जाएगा। उसने विद्यापति से कहा कि वह घर जा रही है, किसी को उस पर शक नहीं होगा। इसके बाद जैसे ही चाची रागिनी देवी को घटना की जानकारी मिली तो वह रोने लगी ताकि किसी को उस पर शक न हो।

औराई पुलिस ने जमीन विवाद की जानकारी मिलने के बाद विद्यापति और उसकी मां पुनीता को गिरफ्तार किया। फिर पुलिस पूछताछ में विद्यापति ने रागिनी देवी की संलिप्तता बताई। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रागिनी देवी को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से घटना में प्रयुक्त सरसों का तेल भी बरामद कर लिया।

Delhi Assembly Elections: ‘हम CM आवास दिखाएंगे तुम…’ चुनाव से पहले CM आवास पर छिड़ा विवाद! BJP पर AAP का तंज

Tags:

Bihar Crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT