संबंधित खबरें
DSP सिराज की कमाई जान फटी रह जाएंगी आंखे, सेलेरी के साथ मिलती हैं राजाओं जैसी सुविधांए
चैंपियन बनाने वाले गेंदबाज को KKR ने निकाल फेंका बाहर, वो ढा रहा है कहर, अकेले आधी टीम का किया शिकार
पेट की गैस, गंदगी और शरीर की बढ़ती चर्बी को ऐसे नोच फेकेगा ये 1 देसी नुस्खा, कि खुद भी यकीन करना हो जाएगा मुश्किल!
वो एकलौती तवायफ जिसके प्यार में पड़कर इन दो कट्टर 'ब्राह्मणों' ने कर लिया था इस्लाम कबूल, लेकिन फिर भी क्यों तरसे प्यार को?
2024 में देश के कई हिस्सों में हुए तिरुपति मंदिर जैसे भीषण हादसे, गंवाई कई लोगों ने जिंदगी, चौंका देंगे आंकड़े
कैसा होता है हिंदुओ का नर्क और वहीं जहन्नुम में इतना बुरा होता है रूह का हश्र…जीते-जी न सही लेकिन यहां होती है ऐसी हालत कि?
India News (इंडिया न्यूज), Actress Nusrat Jahan Controversies: बंगाली फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां की ज़िंदगी हमेशा चर्चा में रही है। मॉडलिंग से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाली नुसरत ने जब 2019 में शादी की तो वे पूरी तरह से मीडिया में सुर्ख़ियों का विषय बन गईं थीं। नुसरत जहां का जन्म 8 जनवरी 1990 को कोलकाता के एक मुस्लिम बंगाली परिवार में हुआ था। 20 साल की उम्र में मिस कोलकाता बनने के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। लेकिन, साल 2019 में उनके जीवन में एक नया मोड़ आया जिसने उनकी ज़िंदगी को पलट कर रख दिया। साल 2019 में नुसरत जहां ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) से जुड़कर राजनीति में कदम रखा। बशीरहाट सीट से भारी मतों से जीतकर सांसद बनने के बाद उनकी लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ने लगी।
लेकिन इसके बाद 19 जून 2019 को नुसरत ने अपने हिंदू बॉयफ्रेंड निखिल जैन से तुर्की में शादी की। यह शादी बंगाली मुस्लिम अभिनेत्री के लिए बड़ा राजनीतिक और सामाजिक कदम था, क्योंकि नुसरत एक मुस्लिम परिवार से आती थीं और निखिल जैन हिंदू थे। सांसद बनने के बाद जब नुसरत सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर पहली बार संसद पहुंची, और मेहँदी लगे हाथों से शपथ ली तब यह पूरी तरह से सुर्खियों में आ गया था। उनके इस कदम पर देवबंद के धर्मगुरुओं ने फतवा जारी किया, जिसमें कहा गया कि मुस्लिम लड़कियों को केवल मुस्लिम लड़कों से ही शादी करनी चाहिए। नुसरत ने इसका विरोध करते हुए कहा था कि “मैं पूरे भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली हूं, जिसका जाति, धर्म और पंथ से कुछ लेना-देना नहीं हैं।”
हालांकि, इस शादी के दो साल बाद नुसरत ने यह दावा किया कि उनकी शादी ‘गैरकानूनी’ थी क्योंकि उन्होंने भारत में अपनी शादी कभी रजिस्टर ही नहीं कराई। इसके बाद नुसरत ने निखिल जैन से अलग होने का फैसला लिया। इस समय उनके गर्भवती होने की भी खबरें आईं, और यह चर्चा तेज़ हो गई कि वह सिंगल मदर बनने वाली हैं। लेकिन इसके बाद निखिल जैन ने बच्चें को अपना बताने से इंकार करते हुए बताया कि, यह बच्चा यशदास गुप्ता का है और नुसरत यशदास गुप्ता के साथ रिश्ते में हैं।
View this post on Instagram
नुसरत की ज़िंदगी में एक और बड़ा विवाद उस वक्त पैदा हुआ जब यह खुलासा हुआ कि नुसरत और कादर खान के बीच एक समय लंबा रिश्ता था। कादर खान के ऊपर गैंग रेप के आरोप लगे थे, आरोप सामने आने के पहले नुसरत ने उन्हें चार साल तक डेट किया था। हालांकि, नुसरत ने बाद में यशदास गुप्ता के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की और बताया कि उनका बच्चा यशदास का है।
Burj Khalifa में कितनी है एक फ्लैट की कीमत? जहां रहते हैं भारत के कई लोग
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.