होम / दिल्ली / Delhi Election 2025: TMC और सपा ने दिखाया AAP को समर्थन! अरविंद केजरीवाल ने जताया आभार

Delhi Election 2025: TMC और सपा ने दिखाया AAP को समर्थन! अरविंद केजरीवाल ने जताया आभार

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 8, 2025, 4:29 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Election 2025: TMC और सपा ने दिखाया AAP को समर्थन! अरविंद केजरीवाल ने जताया आभार

TMC and SP showed support to AAP

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए ममता बनर्जी की सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है। टीएमसी के इस फैसले पर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ममता बनर्जी का धन्यवाद किया। ऐसे में, उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने का ऐलान किया है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं।”

Delhi Election: अधिसूचना जारी होते ही दिल्ली सरकार और पुलिस आई एक्शन में! पढ़िए यहां

दिल्ली का सियासी माहौल गर्म

बता दें, दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी 2025 को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। चुनावी घोषणा के बाद से ही दिल्ली की राजनीति गरमा गई है। जानकारी के मुताबिक, सत्ताधारी आप और विपक्षी बीजेपी के बीच मुख्य मुकाबला है। वहीं, टीएमसी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से आप को मजबूती मिलने की उम्मीद है। जैसे कि कुछ दिन पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि जो भी दिल्ली में बीजेपी को हराएगा, समाजवादी पार्टी उसका समर्थन करेगी। अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव के समर्थन के लिए आभार जताते हुए लिखा, “बहुत-बहुत शुक्रिया अखिलेश जी। आपका समर्थन हमेशा हमारे साथ रहता है। इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आपकी आभारी है।”

आप के पक्ष में विपक्षी हुए एकजुट

देखा जाए तो, टीएमसी और सपा का समर्थन आप के लिए चुनावी लाभ का संकेत है। ममता बनर्जी और अखिलेश यादव ने बीजेपी को हराने के लिए आप का साथ देने का फैसला किया है। अरविंद केजरीवाल ने इस समर्थन को विपक्षी एकजुटता का महत्वपूर्ण कदम बताया है। फिलहाल, दिल्ली चुनाव में टीएमसी और सपा के समर्थन से आम आदमी पार्टी की स्थिति और मजबूत हो गई है। अब देखना होगा कि ये राजनीतिक समीकरण चुनावी परिणामों में कैसे तब्दील होते हैं।

Pakistan News: पाकिस्तान के 22000 नौकरशाहों के पास दूसरे देश की नागरिकता । World News। India News

Tags:

Delhi Election 2025

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT