संबंधित खबरें
DSP सिराज की कमाई जान फटी रह जाएंगी आंखे, सेलेरी के साथ मिलती हैं राजाओं जैसी सुविधांए
चैंपियन बनाने वाले गेंदबाज को KKR ने निकाल फेंका बाहर, वो ढा रहा है कहर, अकेले आधी टीम का किया शिकार
पेट की गैस, गंदगी और शरीर की बढ़ती चर्बी को ऐसे नोच फेकेगा ये 1 देसी नुस्खा, कि खुद भी यकीन करना हो जाएगा मुश्किल!
वो एकलौती तवायफ जिसके प्यार में पड़कर इन दो कट्टर 'ब्राह्मणों' ने कर लिया था इस्लाम कबूल, लेकिन फिर भी क्यों तरसे प्यार को?
2024 में देश के कई हिस्सों में हुए तिरुपति मंदिर जैसे भीषण हादसे, गंवाई कई लोगों ने जिंदगी, चौंका देंगे आंकड़े
कैसा होता है हिंदुओ का नर्क और वहीं जहन्नुम में इतना बुरा होता है रूह का हश्र…जीते-जी न सही लेकिन यहां होती है ऐसी हालत कि?
India News (इंडिया न्यूज), Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी अपनी कातिल अदाओं को लेकर लोगों के बीच अच्छी-खासी मशहूर हैं। सपना चौधरी न सिर्फ डांस बल्कि हरियाणवी, पंजाबी और भोजपुरी भाषा में गाने भी बहुत अच्छे गा लेती हैं। उनके कदम अपने गाये हुए गानों पर खूब थिरकते हैं। इसी बीच हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने साथी पेप्सी के साथ स्टेज पर गाना गा रही हैं। वीडियो में दोनों के बीच एक हल्की नोंक-झोंक होती है, और अचानक गुस्से में आकर सपना चौधरी पेप्सी को जोरदार थप्पड़ जड़ देती हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सपना और पेप्सी स्टेज पर “पतला दुपट्टा तेरा मुंह दिखे” गाना गा रहे थे। इस दौरान पेप्सी गाने के बोल में कुछ मजाकिया कमेंट्स करते हुए कहते हैं कि पतले दुपट्टे में सपना का मुंह दिखाई देता है इसलिए उन्हें इसे नहीं ओढ़ना चाहिए। सपना, जो पहले से ही स्टेज पर अच्छे से परफॉर्म कर रही थीं, पेप्सी के इन कमेंट्स पर चिढ़ जाती हैं। फिर, जोरदार गुस्से में आकर वह पेप्सी को थप्पड़ मार देती हैं।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है और इसे सोनीटेक ने अपने यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है, जहाँ इसे 49 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। सपना के इस गुस्से का वीडियो उनके फैंस के बीच काफी पॉपुलर हो गया है, सपना चौधरी के स्टेज पर गाने के अलावा उनकी डांसिंग और गाने की अदाएं भी उनके फैंस को खूब पसंद आती हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.