होम / मध्य प्रदेश / दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 3 बच्चियां झुलसीं

दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 3 बच्चियां झुलसीं

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 8, 2025, 9:55 pm IST
ADVERTISEMENT
दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, शॉर्ट सर्किट से लगी आग में 3 बच्चियां झुलसीं

India News (इंडिया न्यूज), MP News: दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। खेत में बनी घास-फूस की झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से तीन मासूम बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं।

दो बच्चियों की हुई मौत

घटना तब हुई जब गोविंद आदिवासी नामक किसान अपनी खेत की सिंचाई में व्यस्त था। उसी दौरान उसकी तीन बेटियां झोपड़ी के पास खेल रही थीं। अचानक बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ और चिंगारी से झोपड़ी में आग भड़क गई। आग इतनी तेज़ थी कि परिवार और आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तीनों बच्चियां गंभीर रूप से झुलस गईं। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत दमोह जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने दो बच्चियों को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीसरी बच्ची 90 प्रतिशत जल चुकी है और उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टर उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

खेसारी क्यों नहीं पहुंचे अभ्यर्थियों के साथ ग्राउंड पर, PK पर निशाना साधते हुए बता दिया

मुख्यमंत्री ने की आर्थिक मदद की घोषणा

इस हृदयविदारक घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया है। मृतक बच्चियों के परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी, वहीं घायल बच्ची के इलाज के लिए विशेष आर्थिक सहायता और बेहतर चिकित्सा सुविधा का निर्देश दिया गया है। इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है। गांव वालों ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली व्यवस्था सुधारने की मांग की है।

दुनिया के सबसे ताकतवर देश में छाया अंधेरा! इस सफेद चीज ने मचाई तबाही…मंजर देख कांप गए लोग

 

Tags:

&nbspDamohDamoh MPDamoh newsHindi News MPLatest News MPMadhya Pradeshmadhya pradesh latest newsMadhya Pradesh NewsMohan YadavMP CMmp latest newsMP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT