होम / बिहार / बिहार में बढ़ा चोरो का आतंक,किसान के सामने ही चुराई उसकी बाइक

बिहार में बढ़ा चोरो का आतंक,किसान के सामने ही चुराई उसकी बाइक

BY: Harsh Srivastava • LAST UPDATED : January 9, 2025, 1:05 am IST
ADVERTISEMENT
बिहार में बढ़ा चोरो का आतंक,किसान के सामने ही चुराई उसकी बाइक

India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: बिहार में बाइक चोरों का हौसला इतना बढ़ गया है कि अब वे दिनदहाड़े, आंखों के सामने से बाइक उड़ाने से भी नहीं हिचक रहे। ताजा मामला कमतौल थाना क्षेत्र का है, जहां मंगलवार की सुबह खेत में फसल पटवन कर रहे किसान भोगिंद्र दास की बाइक तीन अज्ञात चोर सरेआम चोरी कर फरार हो गए।

किसान के सामने से चुराई बाइक

घटना ब्रह्मपुर के पौनद गांव के वार्ड 12 निवासी भोगिंद्र दास के साथ हुई। भोगिंद्र अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक को गौतम कुंड से पश्चिम गोबर सिंहा चौड़ के पास सड़क किनारे खड़ी कर खेत में फसल पटवन कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक स्टार्ट होने की आवाज सुनाई दी। जब भोगिंद्र ने मुड़कर देखा, तो तीन अज्ञात चोर उनकी बाइक लेकर भाग रहे थे। किसान ने तुरंत पीछा करने की कोशिश की, लेकिन चोर इतनी तेजी से भागे कि वह बाइक को बचा नहीं सके।

चोरी की बाइकों से नेपाल से शराब तस्करी,1100 बोतल शराब के साथ 5 गिरफ्तार

थाने में दर्ज कराई FIR

घटना के बाद भोगिंद्र ने कमतौल थाना में तीन अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि चोरी की गई बाइक उनकी रोजमर्रा की जरूरतों का अहम हिस्सा थी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस घटना ने क्षेत्र में चोरों के बढ़ते हौसले और पुलिस की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिनदहाड़े इस तरह की घटना ने स्थानीय लोगों को सकते में डाल दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन चोरों पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम रही है।

BPSC परीक्षा विवाद: प्रशांत किशोर और पप्पू यादव की ‘सियासी जंग’ ने बिहार में मचाई हलचल

पुलिस खंगाल रही है CCTV

मामले की तहकीकात कर रहे अनि सुभाष प्रसाद ने बताया कि बाइक चोरों की पहचान के लिए इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह घटना न केवल बाइक चोरों के बढ़ते हौसले को उजागर करती है, बल्कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती है।

Tags:

bike theftcrime newsdarbhanga Latest newsdarbhanga newsdaylight robberyfearless thievesFIRinvestigation

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT