संबंधित खबरें
अघोरीयों का रोंगटे खड़े कर देने वाला रहस्य, शवों के साथ करते हैं ऐसा काम, खाते हैं कच्चा मांस? जानें रहस्य
कैसा बीतेगा वृषभ राशि का साल 2025, टूट सकता है रिशता, झेल पड़ेगी बड़ी मुसिबतें! जानें कैसा रहेगा करियर?
इस मूलांक के जातक को आज छप्पर फाड़ कर हो सकता है मुनाफा, खुशीयों का बनेगा माहौल, जानें आज का अंक ज्योतीष!
Today Horoscope: इस एक राशि की किस्मत में आएगा भरपूर रोमांस तो वही इन 4 जातको को देना होगा कड़ा इम्तिहान, पढ़ें आज का राशिफल!
वो एकलौती तवायफ जिसके प्यार में पड़कर इन दो कट्टर 'ब्राह्मणों' ने कर लिया था इस्लाम कबूल, लेकिन फिर भी क्यों तरसे प्यार को?
कैसा होता है हिंदुओ का नर्क और वहीं जहन्नुम में इतना बुरा होता है रूह का हश्र…जीते-जी न सही लेकिन यहां होती है ऐसी हालत कि?
India News (इंडिया न्यूज), Personality Analysis: ज्योतिष शास्त्र को कई भागों में बांटा गया है। इसमें व्यक्ति के जीवन और भविष्य से जुड़ी बातों का उल्लेख किया गया है। जब किसी व्यक्ति को अपने जीवन में चल रही स्थिति या आने वाले समय के बारे में जानकारी हासिल करनी होती है तो वह ज्योतिष शास्त्र की मदद लेता है। ज्योतिष शास्त्र के जरिए आगे-पीछे की हर बात को आसानी से जाना जा सकता है। अंक ज्योतिष ज्योतिष का एक प्रमुख अंग है, जिसमें कई अंकों का उल्लेख किया गया है।
राशियों और ग्रहों का हमारे जीवन में अहम योगदान होता है। इसी तरह अंकों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अंक ज्योतिष में कुछ मूल अंक और जन्मांक बताए गए हैं, जिनका संबंध ग्रह से होता है। इन अंकों के जरिए हम अपने जीवन और भविष्य के बारे में जान सकते हैं। असल में, जब हम किसी भी महीने की किसी भी तारीख को जन्मे व्यक्ति का मूल अंक और जन्मांक ज्ञात करना चाहते हैं, तो हमें जन्म तिथि के अंकों को तब तक जोड़ना पड़ता है जब तक हमें एकल अंक प्राप्त न हो जाए। ये अंक हमेशा 1 से 9 के बीच होते हैं, जिनका संबंध नौ ग्रहों से होता है। इन सभी मूल अंकों के अपने-अपने गुण होते हैं। इससे व्यक्ति के व्यक्तित्व और भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
किसी भी महीने की 4, 13, 22 और 31 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 4 कहलाता है। आइए इस मूलांक के लोगों के जीवन और व्यक्तित्व के बारे में जानकारी देते हैं। इस मूलांक के लोग बहुत ही उत्साही स्वभाव के होते हैं। अपने उत्साही व्यवहार के कारण ये हमेशा दोस्तों के बीच चर्चा में रहते हैं। लोग इनकी हंसी-मजाक और बातचीत को पसंद करते हैं।
इस मूलांक के लोग निडर होते हैं। इन्हें किसी बात का डर नहीं होता। ये अपनी बात किसी से भी आसानी से कह देते हैं। ये बोलने में झिझकते नहीं हैं और अपनी बात को मजबूती से रखना जानते हैं।
मूलांक 4 वाले लोग स्वभाव से बहुत अच्छे होते हैं लेकिन अपने किसी रहस्य को किसी से शेयर नहीं कर पाते। अपने उत्साही स्वभाव के कारण ये कभी भी और कहीं भी कुछ भी कह सकते हैं। इसलिए इन्हें अपने रहस्य बताना थोड़ा जोखिम भरा होता है।
अगर अंक 4 वाले लोग किसी बात पर जिद करते हैं तो जब तक वो उसे पूरा न कर लें तब तक नहीं मानते। ये स्वभाव से बहुत जिद्दी होते हैं। वे अपनी बात लोगों तक पहुँचाना जानते हैं। किसी न किसी तरह से वे लोगों को अपनी बात पर पहुँचा ही देते हैं।
रावण ने शनि देव के साथ किया बद्दतर सलूक, न्याय के देवता के तोड़ दिए थे पैर, क्या है पूरी कहानी?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.