संबंधित खबरें
सजा महाकुंभ 2025 का महामंच, लग रहा भारी संख्या में श्रृद्धालुओं का जमावड़ा
महाकुंभ में नया उदासीन अखाड़े का छावनी प्रवेश, ढोल नगाड़ों के साथ निकाली शोभायात्रा
महाकुंभ 2025 को लेकर आगरा की विशेष तैयारी, दीवारों पर दिख रही है महाकुंभ की तस्वीर
CM योगी का आज प्रयागराज दौरे का दूसरा दिन, नए FM रेडियो चैनल का करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज महाकुंभ में Apple की मालकिन लॉरेन पॉवेल जॉब्स गुजारेंगी संन्यासियों सा जीवन, कल्पवास में समझेगी सनातन धर्म
महाकुंभ की सुरक्षा पर रेलवे अलर्ट, ट्रेनों और स्टेशनों पर कड़ी निगरानी, आतंकी खतरे के बीच सुरक्षा इंतजामों का प्लान तैयार
India News (इंडिया न्यूज़)Mahakumbh 2025: प्रयागराज के महाकुंभ में जहां देशभर के साधु-संत अपनी आध्यात्मिक छवि से श्रद्धालुओं को आकर्षित करते हैं, वहीं बुंदेलखंड के महोबा के पयहारी मौनी बाबा अपनी अनूठी जीवनशैली और शिक्षा के प्रति समर्पण के कारण चर्चा में हैं। बाबा पिछले 41 सालों से मौन व्रत धारण किए हुए हैं और इस दौरान उन्होंने अन्न-जल त्याग दिया है और सिर्फ चाय पर जीवन व्यतीत कर रहे हैं। उन्हें न सिर्फ एक संत के तौर पर बल्कि एक शिक्षक के तौर पर भी जाना जाता है जो छात्रों को सिविल सेवा और पीसीएस जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। बाबा हर साल व्हाट्सएप के जरिए कई छात्रों को शिक्षा देते हैं।
पयहारी मौनी बाबा ने न केवल मौन व्रत धारण किया है, बल्कि उन्होंने पिछले 40 सालों से अन्न-जल भी त्याग दिया है। बाबा कहते हैं कि वे दिनभर में सिर्फ 10 कप चाय पीते हैं, जिससे उन्हें ऊर्जा मिलती है। उनका असली नाम दिनेश स्वरूप ब्रह्मचारी है और वे प्रतापगढ़ के चिलबिला स्थित शिवशक्ति बजरंग धाम से आए हैं। बाबा चाय के शौकीन हैं और उनके पास आने वाले भक्तों को भी प्रसाद के तौर पर चाय दी जाती है।
मौनी बाबा ने बायोलॉजी में बीएससी तक की शिक्षा प्राप्त की है। उनके पिता शिक्षक थे और उनकी मृत्यु के बाद बाबा को शिक्षा विभाग में अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। लेकिन वे सांसारिक मोह से तंग आ चुके थे और उन्होंने त्याग का मार्ग अपना लिया। बाबा का मानना है कि धर्म और आध्यात्म का असली उद्देश्य सेवा है। उन्होंने सिविल सेवा और पीसीएस की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए निशुल्क कोचिंग शुरू की। बाबा मौन रहकर भी छात्रों को व्हाट्सएप के जरिए नोट्स भेजते हैं और लिखकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं। हर साल उनके पढ़ाए छात्रों में से 2 से 3 छात्र सिविल सेवा में चयनित होते हैं। बाबा कहते हैं कि उनका उद्देश्य समाज को शिक्षित करना और उसे आत्मनिर्भर बनाना है।
मौनी बाबा ने “धर्म कर्म मर्म सागर” नामक ग्रन्थ भी लिखा है। इसमें जन्म से लेकर मृत्यु तक और सोने से लेकर जागने तक के जीवन के हर पहलू के नियमों का शास्त्रों के अनुसार वर्णन किया गया है। यह पुस्तक फरवरी तक प्रकाशित होने जा रही है। बाबा का मानना है कि मौन व्रत से ऊर्जा का संचय होता है, जिसका उपयोग वे विश्व कल्याण के लिए करते हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.