संबंधित खबरें
'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी बालकानंद गिरी महाराज का सनातन धर्म पर बड़ा बयान, बोले- PM मोदी और CM योगी दोनों ही…
CM योगी ने नारी शक्ति को आगे रखा है…'महाकुंभ का महामंच' से मंजू गिरी का बयान
धर्म ने वैज्ञानिक शोधों को स्वीकार किया है…'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती का बयान
महाकुंभ के महामंच में आवाहन अखाड़े के अरुण गिरि जी महाराज ने सनातन और विपक्ष को लेकर कही बड़ी बात, बोले- 'विपक्ष पार्टी के 80% मतदाता…'
जैसे अग्नि राख से ढकी रहती है वैसे…'महाकुंभ का महामंच' से स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती का बयान
“महाकुंभ का महामंच” कार्यक्रम में साक्षी महाराज ने की शिरकत, जानिए क्या कुछ कहा?
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: सनातन परंपरा के सबसे बड़े आयोजन में अमृत स्नान अब शाही स्थल पर होगा। संतों ने इसकी स्वीकृति दे दी है, यह घोषणा खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। मुख्यमंत्री ने कहा, आस्था के इस महासमागम में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी भारत और चीन भागीदार होंगे। दोपहर करीब दो बजे मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय को विदाई दी। अखाड़ों के संतों से वार्ता, तैयारियों की समीक्षा बैठक और विभिन्न निर्माण कार्यों के लोकार्पण के बाद रॉकेट सीएम ने मीडिया को महाकुंभ के महत्व के साथ ही इसकी भव्यता और दिव्यता की जानकारी दी।
सीएम ने कहा, 45 दिवसीय महापर्व की शुरुआत 13 तारीख को पौष पूर्णिमा स्नान से होगी। इसमें छह प्रमुख स्नान घाट होंगे। मकर संक्रांति, मौनी वनस्पति और वसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान होगा। सीएम ने कहा, आस्था और आधुनिकता के महापर्व के लिए विकास और रोजगार का आधार भी तैयार किया जा रहा है, इस दौरान अनौपचारिक क्षेत्र में ही दो लाख करोड़ रुपये का आर्थिक विकास होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, अकेले महाकुंभ में 20 से 25 लाख कल्पवासी आएंगे, जो पूरे माघ माह यहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अकेले मौनी जैविक स्नान पर्व में आठ से 10 करोड़ लोगों के स्नान करने की उम्मीद है। वसंत पंचमी पर भी पांच से छह करोड़ लोग स्नान करेंगे। मकर संक्रांति पर्व पर भी बड़ी संख्या में लोग स्नान करेंगे।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को समाधि स्थल पर भी रहेंगे और आकाशवाणी के नए एफएम रेडियो चैनल का उद्घाटन करेंगे। स्वर्गीय कमला बहुगुणा की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित मां की रसोई का भी उद्घाटन करेंगे।
कुणाल ने बताया कि सभी सात सड़कों को जोड़ने वाले और एक साथ आने वाले आठ राकेटों में कलाकारों के आने-जाने के लिए 102 स्मारक बनाए गए हैं। यहां 1026 जवान तैनात किए गए हैं। इनमें 71 सुपरवाइजर, 234 सब इंस्पेक्टर, 645 कांस्टेबल और हेड कांस्टेबल और 76 महिला कांस्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा 113 इंटरप्राइज वी.पी.आर.डी. यंग और पीएसी की तीन सेक्शन भी तैनात की गई हैं।
पहली बार रिंग रेल सेवा शुक्रवार से शुरू हो रही है। यह ट्रेन असमंजस से वाराणसी, अयोध्या जाएगी, जो शाम को असमंजस वापस लौटेगी। इसी तरह एक और ट्रेन साझेदारी में अयोध्या, वाराणसी होते हुए वापस जुड़ गई। रेलवे की ओर से यह रिंग रेल सेवा छात्रों की सुविधा के लिए संचालित की जा रही है। यह 28 फरवरी तक चलेगी।
एएमयू को बम से उड़ाने की धमकी, मांगे दो लाख, ईमेल के जरिए मिला संदेश
रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन के लिए शनिवार को सेंचुरी दरगंज स्टेशन जाना होगा। अगले 50 दिनों तक समानता एक्सप्रेस जंक्शन जंक्शन की जगह सेंचुरी दरगंज रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.