सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश का पर्दाफाश किया है. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ है. ये आतंकी घाटी में बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे से पहले यह कार्रवाई अहम मानी जा रही है. सुरक्षाबलों की सतर्कता से बड़ा हमला टल गया है.