Advertisement

live News

जब हमें मक्का नहीं जाने देते तो मुसलमान महाकुंभ क्यों आए?-कन्हैया मित्तल

India News (इंडिया न्यूज), Maha Kumbh ka Maha Manch 2025 : “महाकुंभ का महामंच” 2025 का प्रयागराज में होने वाला है भव्य आगाज। रवीन्द्र पुरी महाराज, विश्वात्मा नन्द सरस्वती, आचार्य महामडलेश्वर, कल्पना पोटवारी, साक्षी महाराज के अलावा कई बड़े साधु संत करेंगे शिरकत।

 

Jan 10, 2025 18:05 IST

मुझ पर बचपन से ही रामजी की कृपा है-स्वाति मिश्रा

महाकुंभ का महामंच" 2025 सम्मेलन में बोलते हुए सिंगर स्वाति मिश्रा ने कहा कि मुझ पर बचपन से ही रामजी की कृपा है। मैंने राम भजन दिल से गाया। युवाओं तक भजन पहुंचाना मेरा मक्सद है। मैं पहली बार कुंभ में आई हूं। संगीत के जरिए हम भगवान से जुड़ सकते है ।

Jan 10, 2025 17:55 IST

जब हमें मक्का नहीं जाने देते तो मुसलमान महाकुंभ क्यों आए

महाकुंभ का महामंच" 2025 सम्मेलन में कन्हैया मित्तल ने गाया गाना। उन्होने 'संत झूमे भक्त झूमें,योगी जी के राज में' गाने से समा बांध दिया। लोगों ने इस गाने को खूब इंज्वाय किया। कन्हैया मित्तल ने कहा कि कवाली का दौर खत्म होकर भजनों का दौर आया, बड़ी मुश्किल से भजनों का दौर आया हैं।अब झूठ को हटाकर सच को रखा गया है।अब सनातन का युग शुरू हो गया हैं।हम अच्छी चीजों का साथ देते हैं।दिल्ली सरकार 10 साल से मौलवीयों को पैसे दे रही है।सनातनियों को पता है कौन ठगने वाला हैं।जब हमें मक्का नहीं जाने देते तो मुसलमान महाकुंभ क्यों आए ?

 

Jan 10, 2025 17:50 IST

शस्त्र और शास्त्र दोनों संतों के पास होना चाहिए-महंत राजू दास

महाकुंभ का महामंच" 2025 सम्मेलन में बोलते हुए महंत राजू दास ने कहा कि  धर्म रक्षा के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों है। मेरे एक हाथ में माला दूसरे हाथ में भाला हैं। शस्त्र और शास्त्र दोनों संतों के पास होना चाहिए। हमने किसा का कुठाराघात नहीं किया। सनातन की रक्षा की जिम्मेदारी संतों की हैं। धर्म को आधार पर देश का बंटवारा हो गया है।सनातन प्रकृति की पूजा सिखाता है। संतों को जागरूक होना होगा। हम कहते है विश्व का कल्याण होमोदी जी और योगी जी नहीं होते तो राम मंदिर नहीं बनता, दोनों का आभार। आने वाले दिनों में कृष्ण का मंदिर भी बनवाएंगे।

Jan 10, 2025 17:16 IST

जो परिवार तक सीमीत थे वो कुंभ को क्या जानेंगे-सतुआ बाबा

महाकुंभ का महामंच" 2025 सम्मेलन में बोलते हुए सतुआ बाबा ने कहा कि महाकुंभ का विरोध करने वाले भारत विरोधी लोग है। उन्होने कहा कि आस्था और विश्वास से हर समस्या का हल है। महाकुंभ से एकता का संदेश जाएगा। बाबा ने कहा कि जो परिवार तक सीमीत थे वो कुंभ को क्या जानेंगे, कुछ लोग राम पर भी राजनीति करते हैं।हजारों लोगों का चूल्हा कुंभ से ही जल रहा है।

उन्होने कहा कि योगी जी यूपी के हर जन मानस के साथ खड़े हैं। जाति की बात करने वाले ज्यादा दिन तक नहीं टिकते हैं। योगी जी ने हमेशा एकता की बात कही हैं।जो ईंट मारेगा उसे हम पत्थर देंगे। जिसने बांटा वो खुद बंट गए हैं।

Jan 10, 2025 17:10 IST

संगम एक पावन स्थान है और मैं श्रद्धा से प्रयागराज आया हूं-अनु मलिक

इस भव्य आयोजन में सिंगर अनु मलिक ने शिरकत की। अदा शर्मा भी में कार्यक्रम में शामिल होंगी। अनु मालिक ने इस कार्यक्रम में महाकुंभ और सनातन धर्म पर विशेष विचार साझा किए हैं।उन्होंने कहा है कि संगम एक पावन स्थान है और मैं श्रद्धा से प्रयागराज आया हूं। महाकुंभ में देश और धर्म की बातें होती है उन्होंने आगे कहा कि, मैं मां सरस्वती की कृपा से म्यूजिक डायरेक्टर बना हूँ। उन्होंने आगे कहा कि, हिंदुस्तान जैसा देश ना है और ना कभी था, आपकी आस्था ही आपको मुश्किलों से बाहर निकालती हैं, मैं बांके बिहारी का भक्त हूं। देश की सेवा संगीत के जरिए करता हूं। महादेव की कृपा से यहां पहुंच पाया हूं। अनु मालिक ने कहा कि प्रशासन ने बहुत अच्छा काम किया हैं। इसके बाद उन्होंने अपने कुछ गाने भी गाए और कहा कि, ये दोनों गाने मैंने इंडिया न्यूज़ पर ही कम्पोज किये हैं इसके पहले कहीं नहीं गाये हैं।

Jan 10, 2025 02:20 IST

महाकुंभ से सनातन का विश्व में डंका बजेगा - शिव स्वरूपानंद सरस्वती

महाकुंभ का महामंच 2025 में बोलते हुए शिव स्वरूपानंद सरसवती ने कहा कि महाकुंभ से सनातन का विश्व में डंका बजेगा। इसके अलावा महाकुंभ की बात करते हुए कहा कि यहां पर दैवीय शक्तियां भी आती हैं। इसके अलावा शिव स्वरूपानंद सरस्वती ने वैज्ञानिकों का दूसरा नाम ऋषि बताया।

Jan 10, 2025 02:11 IST

सनातन को नहीं मानने वाले विवेकहीन है - आचार्य बालकानंद गिरी

सम्मेलन में बोलते हुए महामंडलेश्वर आचार्य बालकानंद गिरी ने कहा कि ऊर्जा का केंद्र सनातन है। सनातन स्वयं ब्रह्म का स्वरूप है। इसके अलावा महामंडलेश्वर ने कहा कि किसी भी धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए, यह महापाप है।

Jan 10, 2025 01:00 IST

इतिहास में नागा संयासी और अखाडों के बारे में पढ़ाना चाहिए - अरुण गिरी महाराज

सम्मेलन में बोलते हुए आवाहन अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर अरुन गिरी महाराज ने कहा कि इतिहास में नागा संयासी और अखाड़ों के बारे में पढ़ाना चाहिए। आगे उन्होंने कहा कि आरम्भ और अंत दोनों ही सनातन है। विपक्ष पर बोलते हुए अरुण गिरी महाराज ने कहा कि विपक्ष के लोग भी कुंभ में नहाने आते है।

Jan 10, 2025 12:31 IST

जब इस्लाम पैदा भी नहीं हुआ था तब से कुंभ मनाया जा रहा है - साक्षी महाराज

महाकुंभ का महामंच" 2025 सम्मेलन में बोलते हुए साक्षी महाराज ने महाकुंभ पर कहा की इस्लाम पैदा भी नहीं हुआ था तब से हम कुंभ मना रहे है। इसके अलावा उन्होंने हिंदू राष्ट्र पर कहा कि विभाजन के बाद ही भारत को हिंदू राष्ट्र बन जाना चाहिए था। उन्होंने सनातन बोर्ड बनाने की पैरवी भी की।

Jan 10, 2025 11:40 IST

ड्रिंक करवाओं और धर्म परिवर्तन करो - विश्वात्मानंद सरस्वती

धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर अटल अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश विश्वात्मानंद सरस्वती ने कहा कि इसमें हमारे समाज वालों की भी गलती है, गद्दार लोगों ने ड्रिंक करवाकर धर्म परिवर्तन करवाया।

Jan 10, 2025 11:08 IST

हमारे नागा संत हमेशा लड़ने-मरने पर तैयार रहते हैं - रवीन्द्र पुरी महाराज

सम्मेलन में बोलते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवीन्द्र पुरी महाराज ने पीएम मोदी और सीएम योदी के कामों की तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने सेना में नागा संतों को जगह न मिलने पर दुर्भाग्य बताया है। रवीन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि किसी भी सेना में उनका रोल नहीं रखा गया। कुंभ में गैर सनातनी लोगों के आने पर प्रतिबंध लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि, हमने कभी किसी समुदाय की निंदा नहीं की है। हमने उनके लिए कहा है जो हमारी चाय में थुकते है, हमारे खाने में पिशाब करते हैं, जो लव-जिहाद फैलाते है इन लोगों का प्रवेश मेले में न हो।

Jan 10, 2025 10:35 IST

दीप प्रज्वलित कर शुरू हुआ सम्मेलन

साधु संतों ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर देश के सबसे बड़ें आध्यात्मिक सम्मेलन का किया शुभारंभ।

Advertisement