होम / उत्तराखंड / Uttarakhand: चारा लेकर लौट रही महिला पर बाघ ने किया हमला…घसीटक ले गया जगंल, तड़पती रही महिला

Uttarakhand: चारा लेकर लौट रही महिला पर बाघ ने किया हमला…घसीटक ले गया जगंल, तड़पती रही महिला

BY: Kavyanjali Gupta • LAST UPDATED : January 10, 2025, 1:11 pm IST
ADVERTISEMENT
Uttarakhand: चारा लेकर लौट रही महिला पर बाघ ने किया हमला…घसीटक ले गया जगंल, तड़पती रही महिला

Tiger attack in Nainital

India News (इंडिया न्यूज), Tiger attack in Nainital: उत्तराखंड में लगातार बाघ लोगों को अपना निशाना बना रहे है। बीते दिनों नैनीताल जिले के नौकुचियाताल के सिलौटी गांव में एक बाघ के हमले से महिला की मौत हो गई थी। वहीं अब नैनीताल जिले के बेतालघाट और रामगनर ब्लॉक से लगे ओखलढूंगा क्षेत्र में मवेशियों के लिए चारा लेने गई एकमहिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। महिला का शव घर से करीबन 100 मीटर की दूरी पर मिला है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने गांव वालों को हमलावर बाघ को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया।

घर से 100 मीटर दूर मिला शव 

मिली जानकारी के अनुसार, नैनीताल जिले के ग्राम ओखलढूंगा निवासी शांति देवी (48) मंगलवार शाम करीब 5 बजे जंगल से चारा लेकर घर आ रही थी। तभी पेड़ों की आड़ में बाघ घात लगाकर बैठा था। उसने महिला को आता देख उस पर हमला कर दिया और घसीटकर जंगल की तरफ ले गया। जब शांति काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। जिसके बाद घर से करीब 100 मीटर दूरी पर क्षत-विक्षत हालत में महिला का शव बरामद हुआ।
Delhi Assembly Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने दी नई गारंटी! RWA के तहत होगी सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती

हादसे का कारण वन विभाग की लापरवाही

ओखलढुंगा निवासी और समाजसेवी रणजीत सिंह ने बताया कि घटना की सुचना मिलते ही वन विभाग के डीएफओ दिगांथ नायक अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और महिला को बाघ के द्वारा मारे जाने की पुष्टि की। वहीं वन विभाग को गुस्साए ग्रामीणों का विरोध भी झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने इस हादसे का जिम्मेदार वन विभाग को बताया। ग्रामीणों का कहना है कि बाघ आए दिन आबादी में आकर ग्रामीणों की बकरियों, भैंस और कुत्तों को निवाला बना रहता है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

ग्रामीणों ने बताया कि विभाग की ओर से इतने बड़े इलाके में केवल एक कर्मचारी ही गश्त कर रहा था। अगर विभाग पहले ही सचेत हो जाता तो शांति देवी की जान बच जाती।

ट्रंप कैसे बन गए ‘भस्मासुर’? राष्ट्रपति की कुर्सी पर लगा ग्रहण, दुनिया के सबसे ताकतवर देश में पहली बार होगा ये काम

जल्द पकड़ा जाएगा हमलावर बाघ

इस मामले पर रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने कहा कि ओखलढूंगा में बाघ के हमले में महिला की मौत की सूचना पर वन कर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है। मृतका का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप जाएगा और नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। साथ ही, हमलावर बाघ को चल पकड़ लिया जाएगा।

Tags:

Tiger attack in Nainital

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT