संबंधित खबरें
हर गरीब का होगा अपना पक्का मकान, नागपुर के लोगों को मिलेंगे 3 लाख 3384 घर
CG में लागू हुआ अनोखा नियम, बिना हेलमेट के पेट्रोल पंप पर No Entry
झोपड़ी में बेटी और पत्नी जला हुआ शव… फंदे पर लटका मिला पति, कैसे एक ही परिवार 3 लोगों की हो गई मौत
पत्रकार हत्याकांड! SIT का बड़ा खुलासा, इस शख्स ने रची थी हत्या की पूरी साजिश, ऐसे मिटाएं सबूत
छत्तीसगढ़ में रेल पटरी पर कटा हुआ सिर मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
CM विष्णुदेव साय चालिहा उत्सव में हुए शामिल, भगवान झूलेलाल की पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद..
India News (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh Mungeli Accident: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में 9 जनवरी को स्टील प्लांटमें चिमनी गिरने से बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में चिमनी के नीचे कई मजदूर दब गए। प्रशासन अब तक दबे हुए मजदूरों को निकालने में लगा हुआ है। 2 मजदूरों को घायल अवस्था अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और दबे मजदूरों को निकालना शुरू किया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के एक स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से दो मजदूर घायल हो गए हैं, जबकि कई अन्य मजदूरों के दबे होने की आशंका है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में निर्माणाधीन कुसुम प्लांट में 9 जनवरी की दोपहर यह हादसा हुआ था। निर्माणाधीन चिमनी गिरने से मलबे में 30 से ज्यादा लोगों के दबे होने की आशंकाजताई जा रही है। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है और मलबे में फंसे लोगों को निकालने का काम कर रही है।
Delhi Police: इंस्टाग्राम रील ने खोला हत्या का राज! 24 घंटे में पुलिस ने दबोचा आरोपियों को
एसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक दो घायल श्रमिकों को बचाकर बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत के मलबे में कई और श्रमिक फंसे हुए हैं, जिन्हें बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
Uttarakhand: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी! जानें कितने रूपये महीना मिलगी पेंशन
CM विष्णुदेव साय ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना की दुखद खबर मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए उच्च अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। मौके पर युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है। इसकी लगातार निगरानी भी की जा रही है। मैं भगवान से मलबे में दबे श्रमिकों की सुरक्षा और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मुंगेली जिले के रामबोड़ गांव स्थित स्मेल्टर्स प्लांट में औद्योगिक दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यक निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर राहत व बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। इसकी सतत निगरानी भी की जा…
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) January 9, 2025
मुंगेली जिले में 9 जनवरी को स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से बड़ा हादसे को लेकर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर दुख जताया है और इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। भूपेश बघेल ने पोस्ट में लिखा कि मुंगेली जिले के एक स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से मजदूरों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख सहन करने का सामर्थ्य दें। मलबे में दबे हुए मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
मुंगेली जिले के एक स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से मजदूरों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है.
ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख सहन करने का सामर्थ्य दें.
मलबे में दबे हुए मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता…
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 9, 2025
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुंगेली में स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से मजदूरों की मौत की हृदय विदारक खबर बेहद दुखद है। हम दिवंगत आत्माओं के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हम घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि राहत और बचाव कार्य जल्द पूरा हो।
इस बीच, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि मुंगेली में स्टील प्लांट की चिमनी गिरने से मजदूरों की मौत का दुखद समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि वे मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की क्षमता प्रदान करें। मैं चिमनी में फंसे मजदूरों की कुशलता और घायल मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.