होम / दिल्ली / Gold Smuggling: IGI एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने किया लाखों का सोना जब्त! 3 तस्करी मामलों का हुआ खुलासा

Gold Smuggling: IGI एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने किया लाखों का सोना जब्त! 3 तस्करी मामलों का हुआ खुलासा

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 10, 2025, 1:02 pm IST
ADVERTISEMENT
Gold Smuggling: IGI एयरपोर्ट पर कस्टम टीम ने किया लाखों का सोना जब्त! 3 तस्करी मामलों का हुआ खुलासा

Customs team seized gold worth lakhs at IGI Airport

India News (इंडिया न्यूज), Gold Smuggling: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने सोना तस्करी के तीन बड़े मामलों का पर्दाफाश किया है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने कुल 379 ग्राम, 600 ग्राम और 419 ग्राम सोना जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1 करोड़ 8 लाख रुपये आंकी गई है। ये तीनों मामले 6 से 9 जनवरी के बीच सामने आए।

Delhi Assembly Elections 2025: अरविंद केजरीवाल ने दी नई गारंटी! RWA के तहत होगी सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती

3 मामलों का फूटा भांडा

जानकारी के मुताबिक, पहले मामले में, 6 जनवरी को जेद्दाह से आई SV-756 फ्लाइट के भारतीय यात्री को ग्रीन चैनल से गुजरते समय जांच के लिए रोका गया। इसके अलावा, एक्स-रे स्कैनिंग में यात्री के लगेज में संदिग्ध वस्तुएं दिखाई दीं। जांच करने पर 379 ग्राम सोना बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपये है। इस दौरान यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया। दूसरे मामले में, एक यात्री ने इलेक्ट्रिक आयरन में सोने के 8 टुकड़े छिपाए थे। तस्करी के इस अजब-गजब तरीके को पकड़ते हुए कस्टम अधिकारियों ने लगभग 600 ग्राम सोना बरामद किया, जिसकी कीमत 46 लाख 80 हजार रुपये है। यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

तीसरे खुलासे में 419 ग्राम सोना बरामद

तीसरे मामले में, 9 जनवरी को जेद्दाह से आई AI-992 फ्लाइट के यात्री को जांच के दौरान रोका गया। ट्रॉली बैग के पहियों में छुपाकर रखे गए 419 ग्राम सोने के 12 रॉड बरामद हुए। बता दें, सोने की कीमत 32 लाख 96 हजार रुपये बताई गई है। इसके अलावा, एक यात्री ने सोने की रिंग को चांदी की परत चढ़ाकर ड्रेस के बटन के रूप में छिपा दिया था। कस्टम टीम ने 201 रिंग बरामद की और तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जांच के बाद कस्टम विभाग ने इन तीनों मामलों में सोना जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कस्टम एक्ट, 1962 के तहत कार्रवाई की है।

Fake Currency: बिहार में फैले 500 रुपये के नकली नोट, पुलिस ने जारी किया अलर्ट, जानें फेक नोटों को पहचानने के सरल तरीके

Tags:

gold smuggling

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT