संबंधित खबरें
Meerut Murder: पुलिस की हिम्मत ने भी दिया जवाब, मंजर देख उल्टियां करने लगी पुलिसकर्मी, लाशों के साथ कातिलों की दरिंदगी देख कांप उठा इंसानियत
'मेलोडी मीम्स' पर ब्लश करने लगे PM Modi, जानें इटली के पीएम को लेकर क्या कहा?
ट्रूडो के बाद कुर्सी से उतारे जाएंगे इस देश के प्रधानमंत्री? जिसके बल पर इतरा रहे Trump…वही शख्स हुआ बेकाबू, कुछ बड़ा बोने वाला है
'मक्का-मदीना में हिंदू नहीं जा सकता तो कुंभ में मुस्लिम क्यों?', कन्हैया मित्तल ने मुस्लमानों से कही ऐसी बात, तहलका तय है
कभी दाऊद इब्राहिम का राइट हैंड था छोटा राजन, फिर कैसे बन गया अपने सरगना का जानी दुश्मन, क्यों खाई थी जान से मारने की कसम?
भारत से सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले 3 देश, चौंका देगा इस मुल्क का नाम, सारी दुनिया खाती है खौफ
India News (इंडिया न्यूज), Narendra Modi In Podcast : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार किसी पॉडकास्ट में नजर आए हैं। Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामथ के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की है। पीएम मोदी के साथ पॉडकास्ट का वीडियो भी कुछ देर पहले जारी कर दिया गया है, इससे पहले निखिल कामथ ने पॉडकास्ट का दो मिनट का एक ट्रेलर रिलीज किया है। ट्रेलर में निखिल पीएम मोदी से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछते हुए नजर आ रहे हैं।
निखिल ने पीएम मोदी से सवाल किया कि अगर किसी युवा को नेता बनना है तो क्या ऐसा कोई टैलेंट है, जिसे जांचा-परखा जा सकता है। इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी कहते हैं कि राजनीति में निरंतर अच्छे लोग आते रहने चाहिए। ऐसे लोग जो मिशन लेकर आएं एंबिशन (महत्वकांक्षा) लेकर नहीं।
आगे पीएम मोदी ने कहा कि जब वह मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने एक भाषण दिया था। तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा था,’गलतियां होती हैं। मुझसे भी होती हैं। मैं भी मनुष्य हूं, कोई देवता थोड़ी हूं।
अपने पॉडकास्ट में निखिल कामथ ने पीएम मोदी सवाल किया कि, दुनिया में जो चल रहा है, क्या उसे लेकर हमें चिंतित होना चाहिए। इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, क्राइसिस के इस समय में हमने लगातार कहा है कि हम न्यूट्रल नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं लगातार कह रहा हूं कि मैं शांति के पक्ष में हूं।’
I hope you all enjoy this as much as we enjoyed creating it for you! https://t.co/xth1Vixohn
— Narendra Modi (@narendramodi) January 9, 2025
ट्रेलर में आगे निखिल कामथ पीएम मोदी से पूछते हैं कि उनके पहले और दूसरे कार्यकाल कैसे एक-दूसरे से अलग थे। इसका जवाब देते हुए पीएम मोदी कहते हैं कि पहले कार्यकाल में तो लोग मुझे भी समझने की कोशिश करते थे और मैं भी दिल्ली को समझने की कोशिश कर रहा था।
इसके अलावा जब पीएम मोदी से पूछा कि अगर कोई दक्षिण भारत के मिडिल क्लास परिवार में पला बढ़ा है और जिसे बचपन से यह कहा गया है कि राजनीति एक गंदी जगह है। यह बात इतनी गहराई में बैठ गई है हमारी सोसायटी में कि इसे बदलना बहुत मुश्किल है। इस पर पीएम मोदी ने कहा,अगर जो आप कह रहे हैं वही होते तो आप आज यहां नहीं होते।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.