होम / मध्य प्रदेश / फ्रिज में महिला का शव छोड़ किराएदार फरार, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

फ्रिज में महिला का शव छोड़ किराएदार फरार, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 10, 2025, 4:05 pm IST
ADVERTISEMENT
फ्रिज में महिला का शव छोड़ किराएदार फरार, इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

_Crime News

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के देवास में बायपास के निकट वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित एक मकान में फ्रिज के अंदर महिला की लाश मिलने से इलाके में हंगामा मच गया है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब मकान के आगे के हिस्से में बने कमरे के अंदर से तेज दुर्गंध आने लगी। दुर्गंध के चलते उसी मकान में रहने वाले किराएदार बलवीर सिंह ने मकान मालिक के साथ ही बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस को इस मामले में जानकारी दी।

Mahakumbh Ka Mahamanch : ‘हिंदुस्तान में रहने वाला हर मुसलमान हमारा भाई’ | India News

फ्रिज में मिला महिला का शव

सूचना के बाद बैंक नोट प्रेस थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और मकान का दरवाजा खोल कर देखा तो अंदर फ्रिज में एक महिला का शव था। इसके बाद FSL टीम को इसकी जानकारी दी गई। दोपहर में मौके पर पहुंची FSL टीम बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि मकान में पूर्व के किराएदार संजय पाटीदार का आना जाना था। जून महीने में वह यह मकान खाली कर चुका है, लेकिन फ्रिज समेत कुछ सामान उसका यहां दो कमरों में मौजूद था।

गोधरा कांड के वक्त कैसे थे PM Modi के हालात? VIP नहीं कॉमन मैन बनकर संभाले हालात, खुद सुनाया उस दिन का किस्सा

किराएदार ने दी पुलिस को जानकारी

मकान में ही किराए पर रहने वाले किराएदार बलवीर सिंह परिवार सहित यहां रहते है। दुर्गंध आने पर उन्होंने इसकी जानकारी मकान मालिक और पुलिस को दी थी। पुलिस और FSL टीम बारीकी से हर पहलू की जांच पड़ताल में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि पूर्व किराएदार संजय पाटीदार का इस शव से कनेक्शन हो सकता है। महिला की हत्या कर लाश को फ्रिज के अंदर रखा गया।

Tags:

crime news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT