होम / दिल्ली / Delhi Crime: रांची से अलकायदा AQIS के वांछित संदिग्ध को लिया शिकंजे में! दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Delhi Crime: रांची से अलकायदा AQIS के वांछित संदिग्ध को लिया शिकंजे में! दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

BY: Anjali Singh • LAST UPDATED : January 10, 2025, 4:34 pm IST
ADVERTISEMENT
Delhi Crime: रांची से अलकायदा AQIS के वांछित संदिग्ध को लिया शिकंजे में! दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Wanted suspect of Al Qaeda AQIS arrested from Ranchi

India News (इंडिया न्यूज), Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शुक्रवार को झारखंड की राजधानी रांची से अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट मॉड्यूल (AQIS) के एक वांछित संदिग्ध शाहबाज को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, शाहबाज लंबे समय से फरार था और सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ था।

REET 2025: रीट एग्जाम में पहली बार होगी बायोमेट्रिक से जांच, फर्जी कैंडिडेट पर रहेगी पैनी नजर

कई साथियों की गिरफ्तारी के बाद से था फरार

पुलिस के मुताबिक, शाहबाज के कई साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा, साथियों की गिरफ्तारी के बाद से ही वह फरार था और खुद को छिपाने की कोशिश कर रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसकी तलाश में एक विशेष टीम गठित की थी। दूसरी तरफ, जांच के दौरान शाहबाज की लोकेशन रांची में पाई गई। इसके बाद स्पेशल सेल ने झारखंड पुलिस और एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की मदद ली और उसे रांची से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की टीम ने गुप्त तरीके से इस अभियान को अंजाम दिया ताकि संदिग्ध किसी भी तरह से भागने में सफल न हो सके।

स्पेशल सेल की बड़ी कामयाबी

इस मामले पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आतंकवाद से जुड़े मामलों में कई बड़ी कामयाबियां हासिल कर चुकी है। शाहबाज की गिरफ्तारी स्पेशल सेल की एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है ताकि अलकायदा से जुड़े अन्य नेटवर्क और उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाई जा सके। ऐसे में, यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ देश की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और प्रतिबद्धता को दर्शाती है। शाहबाज की गिरफ्तारी से AQIS मॉड्यूल के नेटवर्क पर बड़ा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।

Prayagraj Mahakumbh 2025: आचार्य महामंडलेश्वर अरुण गिरी जी महाराज EXCLUSIVE। India News

Tags:

Delhi Crime

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT