होम / मध्य प्रदेश / मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार, PM मोदी और कार्टून पतंग की मांग सबसे अधिक

मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार, PM मोदी और कार्टून पतंग की मांग सबसे अधिक

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 10, 2025, 5:08 pm IST
ADVERTISEMENT
मकर संक्रांति के लिए सजा बाजार, PM मोदी और कार्टून पतंग की मांग सबसे अधिक
India News (इंडिया न्यूज),MP News: मकर संक्रांति को लेकर उज्जैन के तोपखाना का पतंग बाजार रंग-बिरंगी पतंगों से सजा नजर आ रहा है। आपको बता दें कि यहां सभी प्रकार की पतंगें भी उपलब्ध हैं। बरेली का मांझा सबसे अधिक डिमांड में है। इस बार फिल्मी सितारों की पतंगों से अधिक  मांग मोदी पतंग की है। PM मोदी की तस्वीर वाली पतंगें लोगों का ध्यान खींच रही हैं। वहीं, बच्चों की कार्टून और  कागज की पतंगों के अलावा जर्मनी पेपर, फैंसी, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन और पुष्पा 2 के अभिनेता अल्लू अर्जुन की पतंगों की भी बिक रही है, लेकिन मोदी पतंग की मांग सबसे ज्यादा है। बच्चों की डोरेमोन और छोटा भीम जैसी अन्य प्रकार की पतंगें भी दुकानों पर उपलब्ध हैं।

बाजार में नया जोश भर दिया है

 तोपखाना में सोनू पतंग सेंटर के नाम से पतंग की दुकान चलाने  वाले सोनू मेव ने बताया कि इस बार पतंग कारोबार अच्छे रहने की उम्मीद है। पतंगों की बिक्री से व्यापारी काफी खुश हैं। मेव ने बताया कि इस साल लोगों में पतंगबाजी का उत्साह  बढ़ा है और हर साल की तरह इस बार भी मकर संक्रांति पर पतंग का कारोबार अच्छा रहेगा। पतंगें UP, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली सहित अन्य शहरों से मंगाई जाती हैं। हालांकि, उज्जैन में भी पतंगें बनाई जाती हैं, लेकिन यहां का बाजार बाहरी शहरों से आने वाली पतंगों पर भी निर्भर है। उज्जैन में मकर संक्रांति को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। हर गली और छत पर लोग पतंग उड़ाते नजर आते हैं। इस साल मोदी पतंगों की लोकप्रियता ने बाजार में नया जोश भर दिया है।

Tags:

MP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT