संबंधित खबरें
हॉकी इंडिया लीग 2025: सूरमा हॉकी क्लब की हैदराबाद टूफान्स से भिड़ंत
Kho Kho का वैश्विक मंच: नई दिल्ली में इतिहास रचने के लिए तैयार World Cup 2025!
भारत में पैडल खेल का धमाका: वर्ल्ड पैडल लीग 2025 मुंबई में लाएगा ग्लोबल सितारे
खेल और कला का संगम: खो-खो वर्ल्ड कप 2025 ने नयन नवेली गैलरी से मिलाया हाथ
KKR की बफादारी निभाने के लिए टेस्ट टीम में खेले हर्षित राणा, मनोज तिवारी ने भारतीय हेड कोच की करतूर पर किया चौंकाने वाला खुलासा!
सामने आईं Yuzvendra Chahal की मिस्ट्री गर्ल, खोलकर रख दी रिश्ते की सच्चाई, खुले रह गए फैंस के मुंह
India News (इंडिया न्यूज़), Novak Djokovic Tennis: स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने हाल ही में एक सनसनीखेज दावा किया है। जोकोविच ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 से पहले उनके खाने में जहर मिलाया गया था। कोरोना वायरस के कारण जोकोविच को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। वैक्सीन न लगवाने के कारण उनका वीजा रद्द कर दिया गया था। इसके बाद उन्हें हिरासत में भी लिया गया था। जोकोविच ने दावा किया कि इस दौरान उनके खाने में जहर मिलाया गया था।
दरअसल जोकोविच इस साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने गए हैं। इस दौरान उन्होंने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। जोकोविच ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके खाने में जहर मिलाया गया था। जोकोविच ने एक मैगजीन GQ को इंटरव्यू दिया। उन्होंने कहा, ‘मेलबर्न के एक होटल में मुझे जहरीला खाना दिया गया। इससे मेरी तबीयत खराब हो गई। जब मैं सर्बिया लौटा तो पता चला कि मेरे शरीर में भारी धातुएं बहुत हैं। मेरे शरीर में लेड और मर्करी भी बहुत ज्यादा पाई गई।’
कोविड19 के नियमों के चलते जोकोविच 2022 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा नहीं ले पाए। दस्तावेजों में गलत जानकारी देने के कारण उन्हें हिरासत में लिया गया। इसके साथ ही उन्हें चार दिन तक एक होटल में रखा गया। यह एक डिटेंशन सेंटर था। इसके बाद जोकोविच को वापस भेज दिया गया। दावा किया गया कि जोकोविच ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी भी छिपाई थी।
लॉस एंजिल्स में आग के तांडव के बीच सामने आई लोगों की दरिंदगी, की ऐसी घटिया हरकत, लगाना पड़ा कर्फ्यू
जोकोविच के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड। उन्होंने 24 पुरुष सिंगल्स ग्रैंड स्लैम जीते हैं। जोकोविच लंबे समय से दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी हैं। वह इस समय एटीपी रैंकिंग में सातवें स्थान पर जोकोविच ने पिछले साल पेरिस ओलंपिक में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.