संबंधित खबरें
महाकुंभ में हाईटेक सुरक्षा, IIT कानपुर संभालेगा डिजिटल सुरक्षा की कमान, 10 से अधिक वैज्ञानिकों की टीम को जिम्मेदारी
बहराइच में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाई, पूरी चौकी को किया सस्पेंड; जानें क्या है पूरा मामला
महाकुंभ पहुंचे मोक्ष पुरी बाबा, विदेश में करते हैं सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार
संगम स्नान कराने प्रदेश के सभी जिलों से चलेंगी बसें: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
आचार्य सत्येंद्र दास ने की रामलला की महाआरती, बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालु
पंचामृत अभिषेक के बाद किया गया रामलला का श्रृंगार, पहनाया गया हीरो से जड़ा मुकुट
India News (इंडिया न्यूज़),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। सीएम योगी ने प्रधानमंत्री को इस भव्य और दिव्य आयोजन में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
मुलाकात के बाद सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से महाकुंभ-2025 आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री का हार्दिक आभार।” प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस मुलाकात की जानकारी साझा करते हुए कहा कि सीएम योगी ने पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट की है।
सीएम योगी ने शुक्रवार को प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में नंदी सेवा संस्थान द्वारा संचालित ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ते और स्वच्छ भोजन की सुविधा प्रदान करना है। मुख्यमंत्री ने इस सेवा की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास समाज के गरीब वर्गों के लिए अत्यंत उपयोगी है।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की।
आपके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सनातन गर्व का प्रतीक महाकुम्भ-2025, प्रयागराज आज अपने दिव्य, भव्य और डिजिटल स्वरूप से दुनिया को ‘नए भारत’ का दर्शन करा रहा है।
अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु… pic.twitter.com/NO54dF4GF1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 10, 2025
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने खुद थाली परोसकर सेवा की और ‘मां की रसोई’ के किचन का अवलोकन किया। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और सुविधाओं की सराहना की। इस मौके पर जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मेयर अभिलाषा गुप्ता, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और संत जगतगुरु महामंडलेश्वर संतोष दास (सतुआ बाबा) भी उपस्थित थे। महाकुंभ और ‘मां की रसोई’ जैसे प्रयास न केवल राज्य की सांस्कृतिक और सामाजिक पहचान को मजबूती देते हैं, बल्कि नए भारत के समग्र विकास की झलक भी प्रस्तुत करते हैं।
आज मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्या होने वाला है खास ?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.