होम / देश / शादी-शादी चिल्ला रही थी युवती, गुस्से में लाल होकर शख्स ने दूसरी दुनिया में भेजा, 10 महीने बाद फ्रिज ने चीख-चीखकर खोले राज

शादी-शादी चिल्ला रही थी युवती, गुस्से में लाल होकर शख्स ने दूसरी दुनिया में भेजा, 10 महीने बाद फ्रिज ने चीख-चीखकर खोले राज

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 11, 2025, 11:59 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

शादी-शादी चिल्ला रही थी युवती, गुस्से में लाल होकर शख्स ने दूसरी दुनिया में भेजा, 10 महीने बाद फ्रिज ने चीख-चीखकर खोले राज

Crime News (फ्रिज में मिला महिला का शव)

India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के देवास से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर आपको दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की याद आ जाएगी। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बायपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी के एक मकान में फ्रिज से महिला का शव बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को तुरंत पकड़ लिया। जिले में जिसने भी इस हत्याकांड के बारे में सुना वह दंग रह गया।

वर्षों से साथ रह रहे थे संजय और पिंकी

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आरोपी का नाम संजय पाटीदार है, जबकि मृतका की पहचान पिंकी उर्फ ​​प्रतिभा प्रजापति के रूप में हुई है। संजय और पिंकी पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों साल 2023 से इंदौर निवासी धीरेंद्र श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रहे थे। इस मामले में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है कि, पिंकी संजय पर शादी का दबाव बना रही थी। इससे तंग आकर संजय ने अपने दोस्त की मदद से पिंकी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या पिछले साल मार्च में की गई थी और फिर उसका शव फ्रिज के अंदर रख दिया गया था। घटना के कुछ महीने बाद संजय पाटीदार घर छोड़कर चला गया।

’60 लोग, 5 साल और…’ 13 साल की उम्र से मासूम के साथ राक्षसों ने किया ये घिनौना काम, मामला जान उड़ गए पुलिस के होश 

आरोपी ने बेडरूम और स्टडी रूम खाली नहीं किया

हालांकि उसने मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम खाली नहीं किया और उसमें ताला लगा दिया। वह कमरा खाली करने के लिए मकान मालक से बहाने बनाता रहा। इस बीच उस मकान के मालिक ने बलवीर सिंह को मकान किराए पर दे दिया। काफी समय तक जब संजय ने कमरे खाली नहीं किए तो मकान मालिक ने कुछ दिन पहले अपने नए किराएदार से ताला तोड़कर संजय का सामान बाहर रखवाने को कहा। जब कमरा खोला गया तो फ्रिज में आ रही बदबू से राज खुला। बलवीर ने गुरुवार को ताला तोड़कर सामान एक तरफ रखा। तभी उसकी नजर फ्रिज पर पड़ी। फ्रिज का स्विच ऑन था। बलवीर ने उसे बंद कर दिया। फ्रिज बंद होने के बाद शव सड़ने लगा। इस वजह से उससे बदबू आने लगी।

फ्रिज खोला तो मिली पिंकी की लाश

हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने फ्रिज खोला तो उसमें से पिंकी की लाश निकली। यह नजारा देख सभी दंग रह गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हत्याकांड में संजय पाटीदार का नाम सामने आया। पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कई खुलासे हुए। पुलिस ने संजय से घंटों पूछताछ की।

CM पेमा खांडू ने अरुणाचली एक्ट्रेस को BB-18 में जिताने के लिए उठाया बड़ा कदम, खुद पोस्ट कर लोगों से की ये खास अपील 

एसपी ने दी ये जानकारी

इस पूरे मामले में एसपी पुनीत गेहलोत का बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के मोलाना गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, आरोपी संजय ने अपने साथी विनोद दवे के साथ मिलकर हत्या की थी। विनोद राजस्थान के टोंक जिले में किसी अपराध के सिलसिले में जेल में बंद है। शव को फ्रिज में फ्रीज कर दिया गया था। पूछताछ में पता चला कि संजय ने पिछले साल मार्च में पिंकी की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने फ्रिज को सबसे कम तापमान पर सेट कर दिया और बंद कर दिया। शव खराब न हो, इसलिए उसने फ्रिज का स्विच ऑन रखा था।

ये क्या…आखिर क्यों BSP ने चुनाव न लड़ने का लिया फैसला? अब इन पार्टियों में होगी सीधी टक्कर

Tags:

crime newsdevas newsMP newsshradha walker case

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT