संबंधित खबरें
'मुझे 6 महीने के लिए पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बना दो, तो मैं…', यह क्या बोल गए कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर! क्यों जताई इतनी बड़ी इच्छा?
सियाचिन की कड़कती ठंड में अब सेना का सुरक्षाकवच बनेगा ये DRDO का 'हिमकवच', माइनस 60 डिग्री में भी देगा राजिस्थान जैसी गर्माहट
India Bloc की टूट पर लग गई आखिरी मुहर, उद्धव ठाकरे ने कर दिया बड़ा ऐलान, सुनते ही कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गजों का लटक गया मुंह
भारत-तालिबान के मिलन को भारत के इस मौलाना ने बताया शुभ संकेत, साक्षी महाराज को जमकर सुनाई खड़ी खोटी, सुन नहीं पाएंगे BJP सांसद
सावधान! इधर बैंक बैलेंस चेक करने को डाला PIN उधर अकाउंट से सफा हो जाएगा सारा पैसा, इस नए स्कैम से हो जाए ज़रा सतर्क!
टूटकर बिखर गया इंडिया गठबंधन, लगातार मिल रही हार से कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाग रहे सहयोगी, क्या इस तरह BJP का मुकाबला करेगा विपक्ष?
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: मध्य प्रदेश के देवास से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर आपको दिल्ली में हुए श्रद्धा हत्याकांड की याद आ जाएगी। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, बायपास स्थित वृंदावन धाम कॉलोनी के एक मकान में फ्रिज से महिला का शव बरामद हुआ है। हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को तुरंत पकड़ लिया। जिले में जिसने भी इस हत्याकांड के बारे में सुना वह दंग रह गया।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आरोपी का नाम संजय पाटीदार है, जबकि मृतका की पहचान पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति के रूप में हुई है। संजय और पिंकी पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में थे। दोनों साल 2023 से इंदौर निवासी धीरेंद्र श्रीवास्तव के मकान में किराए पर रह रहे थे। इस मामले में एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है कि, पिंकी संजय पर शादी का दबाव बना रही थी। इससे तंग आकर संजय ने अपने दोस्त की मदद से पिंकी की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या पिछले साल मार्च में की गई थी और फिर उसका शव फ्रिज के अंदर रख दिया गया था। घटना के कुछ महीने बाद संजय पाटीदार घर छोड़कर चला गया।
A dead body found in a fridge in a locked house in Dewas’ Vrindavan Dham Colony is a chilling reminder of the deteriorating law and order in Madhya Pradesh.
Such gruesome incidents ascertains that Madhya Pradesh is contesting close with Uttar Pradesh to grab the title ‘Crime… pic.twitter.com/HAXuDWoiyA
— India With Congress (@UWCforYouth) January 10, 2025
हालांकि उसने मास्टर बेडरूम और स्टडी रूम खाली नहीं किया और उसमें ताला लगा दिया। वह कमरा खाली करने के लिए मकान मालक से बहाने बनाता रहा। इस बीच उस मकान के मालिक ने बलवीर सिंह को मकान किराए पर दे दिया। काफी समय तक जब संजय ने कमरे खाली नहीं किए तो मकान मालिक ने कुछ दिन पहले अपने नए किराएदार से ताला तोड़कर संजय का सामान बाहर रखवाने को कहा। जब कमरा खोला गया तो फ्रिज में आ रही बदबू से राज खुला। बलवीर ने गुरुवार को ताला तोड़कर सामान एक तरफ रखा। तभी उसकी नजर फ्रिज पर पड़ी। फ्रिज का स्विच ऑन था। बलवीर ने उसे बंद कर दिया। फ्रिज बंद होने के बाद शव सड़ने लगा। इस वजह से उससे बदबू आने लगी।
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, पुलिस ने फ्रिज खोला तो उसमें से पिंकी की लाश निकली। यह नजारा देख सभी दंग रह गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। हत्याकांड में संजय पाटीदार का नाम सामने आया। पुलिस ने तत्काल उसकी तलाश शुरू कर दी। इस बीच संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में कई खुलासे हुए। पुलिस ने संजय से घंटों पूछताछ की।
इस पूरे मामले में एसपी पुनीत गेहलोत का बयान सामने आया है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी उज्जैन जिले के इंगोरिया थाना क्षेत्र के मोलाना गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि, आरोपी संजय ने अपने साथी विनोद दवे के साथ मिलकर हत्या की थी। विनोद राजस्थान के टोंक जिले में किसी अपराध के सिलसिले में जेल में बंद है। शव को फ्रिज में फ्रीज कर दिया गया था। पूछताछ में पता चला कि संजय ने पिछले साल मार्च में पिंकी की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद उसने फ्रिज को सबसे कम तापमान पर सेट कर दिया और बंद कर दिया। शव खराब न हो, इसलिए उसने फ्रिज का स्विच ऑन रखा था।
ये क्या…आखिर क्यों BSP ने चुनाव न लड़ने का लिया फैसला? अब इन पार्टियों में होगी सीधी टक्कर
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.