संबंधित खबरें
किसान महापंचायत का बड़ा ऐलान; 29 जनवरी को राजस्थान में होगा 'गांव बंद आंदोलन'
उदयपुर में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में शमिल हुए CM भजनलाल शर्मा, महिला एवं बाल विकास पर होगा मंथन
समुद्री बीच, बर्फीली चोटियां, 4 राज्य…ये है भारत की सबसे लंबी बस यात्रा, 36 घंटे में मरूस्थल से पहुंचेंगे IT हब
उदयपुर में हुई शर्मनाक घटना, रूसी पत्नी पर हुआ भद्दा कमेंट, यूट्यूबर का विरोध सोशल मीडिया पर वायरल
राजस्थान में कर्मचारियों के ट्रांसफर आवेदन की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन?
CM भजनलाल शर्मा का बड़ा ऐलान, रोजगार से लेकर विकास तक होगा ये सभी काम, यहां जानें पूरा प्लान
India News (इंडिया न्यूज़),Shri Sanwaliyaji Temple: राजस्थान के प्रसिद्ध श्री सांवलियाजी मंदिर में इस महीने भक्तों ने दान का रिकॉर्ड बना दिया है। मंदिर को कुल 23 करोड़ 12 लाख 84 हजार 140 रुपये का दान मिला है। इसके साथ ही 1 किलो 260 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना और 89 किलो 667 ग्राम चांदी भी चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए हैं। यह राशि और सामग्री मंदिर के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा चढ़ावा मानी जा रही है। पिछले साल जुलाई में यहां 19 करोड़ 60 लाख रुपये का दान आया था।
मंदिर मंडल के सदस्य भैरूलाल सोनी ने बताया कि दान की गिनती 29 दिसंबर को राजभोग आरती के बाद शुरू की गई। पहले दिन 3 करोड़ रुपये की गिनती हुई, लेकिन भीड़ के कारण गिनती रोकनी पड़ी। बाद में विभिन्न राउंड में गिनती पूरी की गई। इसमें सात करोड़ 76 लाख 69 हजार, चार करोड़ 68 लाख 10 हजार, चार करोड़ 85 लाख 15 हजार और 44 लाख रुपये की राशि गिनी गई। इसके अलावा ऑफिस और ऑनलाइन माध्यम से 5 करोड़ 38 लाख 90 हजार 140 रुपये प्राप्त हुए।
आचार्य सत्येंद्र दास ने की रामलला की महाआरती, बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालु
भंडार से 1 किलो 40 ग्राम सोना और 43 किलो 144 ग्राम चांदी प्राप्त हुई। वहीं, ऑफिस से 220 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना और 46 किलो 523 ग्राम चांदी मिली। इस तरह कुल 89 किलो 667 ग्राम चांदी और 1 किलो 260 ग्राम 100 मिलीग्राम सोना चढ़ावे में प्राप्त हुआ। चिल्लर की गिनती अभी बाकी है, जिसे शुक्रवार को पूरा किया जाएगा।
मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर और अन्य सदस्य इस ऐतिहासिक दान के दौरान उपस्थित थे। भक्तों की इस भक्ति और उदारता से मंदिर में उत्सव जैसा माहौल है। इस भव्य चढ़ावे ने सांवलियाजी मंदिर को फिर से चर्चाओं में ला दिया है।
उदयपुर में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में शमिल हुए CM भजनलाल शर्मा, महिला एवं बाल विकास पर होगा मंथन
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.