संबंधित खबरें
फिल्म अभिनेता तुषार कपूर पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में, मां अन्नपूर्णा माता का भी आशीर्वाद लिया
लिव इन पार्टनर को मारकर फ्रिज में डाला, 6 महीने सड़ती रही लाश, यहां से सामने आया दिल दहलाने वाला केस
मामा बोला- इससे मैं शादी कर लूं, युवती की तरफ देखकर भांजे ने कहा- अब यह मेरी मामी बनेगी, जानें पूरा मामला
देश के नाम के रूप में सिर्फ 'भारत' शब्द का होगा इस्तेमाल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला
आउटसोर्स कर्मचारी मामला विवादों में, BJP पार्षद ने किया विरोध, 17 जनवरी को होगी सुनवाई
कोर्ट का बड़ा फैसला, 'पत्नी के साथ पति का अप्राकृतिक यौन संबंध बनना अपराध नहीं'
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल देश की सबसे स्वच्छ शहरों में से एक है। भोपाल को भिखारी मुक्त शहर बनाने के बाद अब भोपाल को झुग्गी मुक्त शहर बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, इस योजना पर पिछले काफी वक्त से काम किया जा रहा है और अब इसके नतीजे दिखाई देने लगे हैं। झुग्गियों में रहने वाले लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट करने से पहले उनके लिए पक्के मकानों का निर्माण किया जाएगा।
उदयपुर में राष्ट्रीय चिंतन शिविर में शमिल हुए CM भजनलाल शर्मा, महिला एवं बाल विकास पर होगा मंथन
सबसे बड़ी चुनौती तो यह है कि शहर की 388 झुग्गियों में डेढ़ लाख से ज्यादा झुग्गियां हैं। इस काम में प्रशासन को राजनीतिक हस्तक्षेप के साथ ही स्थानीय लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। लेकिन, जिला प्रशासन ने शहर को झुग्गी मुक्त बनाने की बड़ी योजना तैयार की है। सबसे बड़ी समस्या घर बनाने के लिए पर्याप्त जमीन तलाशने की है। इस योजना के तहत सबसे पहले वल्लभ भवन के पास बनी 8 हजार से झुग्गियों को शिफ्ट किया जाएगा।
गांधी सेतु पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों ने किसी तरह कूदकर बचाई अपनी जान
इससे हटाने से पहले झुग्गियों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकाने बनाने होंगे। इसके बाद बाकी झुग्गियों को हटाने का कार्य किया जाएगा, लेकिन कांग्रेस का कहना है कि सरकार यह पूरा काम बिना किसी ठोस प्लानिंग के कर रही है। यह योजना लोगों को झुग्गी मुक्त करने के लिए नहीं बल्कि उन्हें आवास मुक्त बनाने के लिए किया जा रहा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने इसको लेकर कहा है कि लोग कई सालों से इन बस्तियों में रह रहे हैं, उन्हें यहां स्थायी पट्टा दिया जाना चाहिए और उनके लिए यहां स्थायी मकान बनाए जाने चाहिए।
आचार्य सत्येंद्र दास ने की रामलला की महाआरती, बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए श्रद्धालु
इतना ही नहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वल्लभ भवन के पास बनी झुग्गी के निवासियों के साथ धरना भी दिया है। स्थानीय लोगों को झुग्गियों के विस्थापन के लिए निवासियों को समझा कर सहमति लेने का काम शुरू कर दिया है। भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष ने कहा कि सीएम डॉ. मोहन यादव की पहल पर नए साल 2025 में शहर को झुग्गी मुक्त बनाने के लिए मिशन मोड में काम किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.