होम / बिहार / बिहार शरीफ में जमकर चल रही थी बर्थडे पार्टी, पुलिस ने की छापेमारी, 41 लोग गिरफ्तार

बिहार शरीफ में जमकर चल रही थी बर्थडे पार्टी, पुलिस ने की छापेमारी, 41 लोग गिरफ्तार

BY: Pratibha Pathak • LAST UPDATED : January 11, 2025, 2:05 pm IST
ADVERTISEMENT
बिहार शरीफ में जमकर चल रही थी बर्थडे पार्टी, पुलिस ने की छापेमारी, 41 लोग गिरफ्तार

बिहार शरीफ में जमकर चल रही थी बर्थडे पार्टी, पुलिस ने की छापेमारी, 41 लोग गिरफ्तार

India News (इंडिया न्यूज),Bihar Sharif News: बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ में शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात पुलिस ने लेहरी थाना क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित मयूर होटल में छापेमारी कर 41 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया गया कि यहां बर्थडे पार्टी के दौरान शराब परोसी जा रही थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने होटल की घेराबंदी कर छापा मारा और विदेशी शराब की भारी खेप भी जब्त की।

शराबबंदी कानून की खुलेआम अनदेखी

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद, मयूर होटल में यह बर्थडे पार्टी शराब के सेवन के लिए चर्चा में आई। पुलिस के अनुसार, पार्टी के दौरान तेज शोर-शराबा हो रहा था, जिसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद छापेमारी की गई, जिसमें 41 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक इतिहास की जांच भी की जा रही है।

JNU कैंपस हॉस्टल में बाहरी दोस्तों संग मस्ती पड़ी भारी! नियमों के उल्लंघन 1.79 लाख का जुर्माना

परिजनों ने की रिहाई की मांग

गिरफ्तार लोगों के परिजन शनिवार सुबह थाने पहुंचे, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और जब्त विदेशी शराब के स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पुलिसवाले का शराब पीते वीडियो वायरल

इसी बीच, जहानाबाद से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी को थाने में शराब पीते हुए देखा गया। वीडियो में अधिकारी के सामने शराब से भरे गिलास और चखने की प्लेट साफ नजर आ रही है। जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई दी कि गर्मी के कारण मेहमानों को शरबत दिया गया था, लेकिन वीडियो ने उनकी बातों को खारिज कर दिया।

बिहार में संविधान को लेकर सियासी घमासान, भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने

Tags:

Bihar Sharif News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT