संबंधित खबरें
'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम
CM Yogi के राज्य में इस वजह से हुई सबसे ज्यादा मौतें, सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा
अपना खून ही निकला कातिल, मेरठ सामूहिक हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, इस छोटी चीज के लिए पूरे परिवार को उतार दिया मौत के घाट
पृथ्वी पर दिखने वाले है 2 सूरज…160000 साल बाद बन रहा ऐसा चमत्कारी संयोग, जानें किस तारीख को दिखेगा ये अजूबा?
13 करोड़ की सरकारी बिल्डिंग के नीचे दबे 400 कमाने वाले 40 दिहाड़ी मजदूर, चश्मदीद ने बताई दिल दहलाने वाली आपबीती
India News (इंडिया न्यूज), Maulana Kaab Rashidi on Maha Kumbh: जमीयत उलेमा-ए-हिंद यूपी के कानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने भाजपा सांसद साक्षी महाराज के इस्लाम और वक्फ बोर्ड पर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, यह कहना गलत है कि इस्लाम 1400 साल पुराना है, इस्लाम तब से है जब धरती पर जीवन था। उन्होंने कहा कि धरती पर आने वाले पहले इंसान आदम अलैहिस्सलाम थे, जो अल्लाह के पहले पैगम्बर थे और समय-समय पर अल्लाह के पैगम्बर धरती पर आए हैं। उन सभी का धर्म इस्लाम था और मोहम्मद सल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के आखिरी पैगम्बर हैं।
उन्होंने कहा कि अगर साक्षी महाराज सनातन बोर्ड बनाना चाहते हैं तो बनाएं लेकिन उन्हें वक्फ बोर्ड को खत्म करने की बात नहीं करनी चाहिए। मौलाना काब रशीदी ने कहा कि लोग अपने समुदाय के उज्ज्वल भविष्य के लिए वक्फ की जमीन दान करते हैं। कुंभ पर उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं, इसलिए हम यही चाहते हैं कि लोग शांति के साथ इकट्ठा हों और शांति के साथ अपने घर वापस जाएं। किस सरकार के शासनकाल में क्या हुआ, यह हमारा विषय नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ संभल की शाही जामा मस्जिद के कुएं पर पूजा-अर्चना पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक पर उन्होंने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत अच्छा है। वैसे भी वह कुआं सालों से बंद पड़ा है, न तो मस्जिद के लोग उससे पानी लेते हैं और न ही कोई और उससे पानी लेता है। इसलिए अब उसके सार्वजनिक उपयोग का कोई मतलब नहीं रह गया है। इसके अलावा मौलाना काब रशीदी ने बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कुंभ स्थल को वक्फ बोर्ड की संपत्ति बताई थी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसे बयान देते हैं। ऐसे बयानों को पूरे समुदाय के विचार नहीं कहा जा सकता, ये लोग समाज में उन्माद पैदा करने के लिए बकवास बोलते रहते हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के बयानों का चर्चा का विषय बन जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने दुबई में अफगानिस्तान की तालिबानी सरकार के साथ भारत सरकार की आधिकारिक बैठक पर खुशी जताई। मौलाना काब रशीदी ने कहा कि यह एक अच्छा संकेत है, अब हमारे देश के उन छोटे भाइयों को सोचना चाहिए जो सार्वजनिक बैठकों में बकवास करते हैं। दुबई में तालिबान सरकार और भारत सरकार की बैठक एक बहुत बड़ा अच्छा संकेत है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.