होम / मध्य प्रदेश / बमसोली में लकड़बग्घे का हमला, 3 लोग घायल, 1 की मौत

बमसोली में लकड़बग्घे का हमला, 3 लोग घायल, 1 की मौत

BY: Nikita Chauhan • LAST UPDATED : January 11, 2025, 3:51 pm IST
ADVERTISEMENT
बमसोली में लकड़बग्घे का हमला, 3 लोग घायल, 1 की मौत

Hyena attack

India News (इंडिया न्यूज), Bamsoli News: ग्राम पंचायत बमसोली के मजरा टोला बातेड़ में लकड़बग्घा के अचानक हमले से तीन लोगों के घायल होने का मामला सामने आया है। ग्राम बमसोली के मजरा टोला बातेड़ के रहने वाले प्राचना कुशवाह पुत्री कल्ला कुशवाहा (5) साल एवं शिवम कुशवाहा पुत्र कल्ला कुशवाहा (11) साल को लकड़बग्घा ने हमला करके घायल कर दिया। दोनों बच्चे लकड़बग्घा के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

कन्नौज में बड़ा हादसा; रेलवे स्टेशन के पास बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे

लकड़बग्घा का हमला

इन दोनों को बचाने में भोगीराम कुशवाहा पुत्र सांवलिया कुशवाहा (55) भी गंभीर रूप से घायल हो गए। लकड़बग्घे ने भोगीराम कुशवाहा के हाथ पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जब लकड़बग्घे के हमले की सूचना पुलिस को दी गई तो रामपुर कला थाने से संतोष बाथम टीम मौके पर पहुंची और तीनों को पुलिस की गाड़ी के सहयोग से सबलगढ़ प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। जहां से उन्हें मुरैना के लिए रेफर कर दिया गया।

केमिकल फैक्ट्री की आड़ में चल रहा था ड्रग्स का गोरखधंधा, शख्स ने कमाए करोड़ों, इस तरह पुलिस ने इस ‘काले कांड’ का किया पर्दाफाश

एक बच्चे की मौत

लकड़बग्घा की हमले की यह घटना 10 जनवरी शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के आसपास हुई है। कल्ला कुशवाह अपने परिवार के साथ 6 माह से ग्राम पंचायत बातेड में स्थित परमेश्वर के खोज पर टपरिया बनकर रह रहे थे। अचानक हमले से व्यथित होकर परिवार के लोगों का रो-रो का बुरा हाल है। जब पुलिस के द्वारा इस घटनाओं को लेकर वन विभाग से संपर्क किया गया तो वन विभाग के किसी भी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया और कोई सहयोग नहीं मिला। बताया जा रहा है कि इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई है और अन्य घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

Tags:

Hyena attack

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT