संबंधित खबरें
CM योगी के इंच-इंच लेंगे वापस लेंगे बयान का असर, सहारनपुर में वेरीफाई होंगी वक्फ की जमीनें
इंस्टाग्राम पर मिले दो युवकों को हुआ प्यार, शादी करने के लिए उठाया ऐसा कदम, परिवार रह गया सन्न
थाने में लंगड़ाते और गिड़गिड़ाते नजर आया फैज, CM योगी और राम मंदिर को लेकर दी थी धमकी
'ऐसे निष्पापी व्यक्ति का…', चंद्रशेखर के पापी वाले बयान पर फायर हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद
कन्नौज में बड़ा हादसा; रेलवे स्टेशन के पास बिल्डिंग का लेंटर गिरा, कई मजदूर दबे
13 साल की बच्ची को जिसने दी थी संन्यासी की दीक्षा, उसे महंत अखाड़े से किया गया निष्कासित
India News (इंडिया न्यूज़)Pran Pratishtha Anniversary: रामनगरी अयोध्या में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के लिए अयोध्या सज-धज कर तैयार है। तीन दिवसीय प्रतिष्ठा द्वादशी महोत्सव का उल्लास शनिवार से ही छलकने लगा। दोपहर में प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे।
राम भक्तों ने जय श्री राम के नारे के साथ सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का शुभारंभ किया। छह वर्षीय धावक मोहब्बत पंजाब से दौड़कर अयोध्या पहुंचे। प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के मंच पर सीएम योगी ने अभिनंदन कर उन्हें मोबाइल फोन भेंट किया।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने इसी स्थान पर मंदिर निर्माण के लिए पूजन किया था। सीएम ने कहा कि 2024 में प्राण प्रतिष्ठा के बाद यहां हर दिन करीब डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु आते हैं। पहले यहां सिर्फ तीन से चार घंटे बिजली मिलती थी। राम जी की पैड़ी में सरयू का पानी सड़ता था। सफाई की कोई व्यवस्था नहीं थी। अयोध्या में कोई एयरपोर्ट नहीं था।
#WATCH | Ayodhya: UP CM Yogi Adityanath says, "On an average, 1.5 to 2 lakh devotees are reaching Ayodhya every day… Before 2014, there was no electricity in Ayodhya. There was no cleanliness in Ayodhya… There was no airport in Ayodhya. But today Ayodhya has an international… pic.twitter.com/ytUiH44ZbD
— ANI (@ANI) January 11, 2025
सीएम ने कहा कि आज अयोध्या का अपना एयरपोर्ट है। आज सरयू जी का पानी सड़ता नहीं है। यहां की सड़कें हमें त्रेता युग की याद दिलाती हैं। आज अयोध्या हमें अयोध्या जैसा एहसास कराती है। आज अयोध्या सोलर से चलती है। सीएम ने कहा कि अयोध्या एक दिन में ऐसी नहीं बनी। इसके लिए लाखों लोगों को त्याग करना पड़ा। तपस्या करनी पड़ी लाखों लोगों ने 500 साल तक अपने आराध्य की स्थापना के लिए संघर्ष किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन से लेकर हर किसी तक जिसने जिस भाषा में समझा, उसे उसी भाषा में समझाया गया। आज हम भाव विभोर हो जाते हैं। हमारी तीन पीढ़ियां राम मंदिर आंदोलन से जुड़ी रहीं। यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि जब हमारे गुरुदेव आखिरी बार अस्पताल में थे, तो उन्होंने आखिरी बार अशोक सिंघल से बात की थी। तब उन्होंने पूछा था कि क्या राम जी का मंदिर बन जायेगा ना?
सीएम ने कहा कि राम जन्मभूमि के लिए शुरू हुआ आंदोलन आज सार्थकता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि दो साल में जब राम मंदिर पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, तब यह अयोध्या धाम पूरी दुनिया में सबसे खूबसूरत शहर के रूप में चमकेगा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर में सुविधाओं को बढ़ाने का काम तेजी से चल रहा है।
सीएम ने कहा कि एक बात ध्यान में रखनी होगी कि आज से पहले क्या परिस्थितियां थीं, जब समाज बंटा हुआ था। अगर हम जाति के आधार पर बंटे रहेंगे तो हमें अत्याचार सहना पड़ेगा। हम एकजुट रहेंगे तो सनातन मजबूत होगा, देश मजबूत होगा। अगर हम भाषा, क्षेत्र और जाति के आधार पर बंटे तो इसका खामियाजा सबसे पहले हमारे धार्मिक स्थलों को भुगतना पड़ेगा।
सीएम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है, उसमें हम सभी को भागीदार बनना चाहिए। सत्य को ज्यादा दिनों तक छिपाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की धरती पर महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। प्रयागराज में भी अयोध्या जैसी ही सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि अगर आपमें आस्था है तो भगवान खुद आपको शक्ति देते हैं।
सीएम ने लोगों से त्रिवेणी नगरी संगम जाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सभी को एक बार वहां जरूर जाना चाहिए और वहां की व्यवस्थाएं देखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी को एक बार संगम में डुबकी जरूर लगानी चाहिए। सीएम ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ की कामना की। उन्होंने मकर संक्रांति पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.