होम / मध्य प्रदेश / मामा बोला- इससे मैं शादी कर लूं, युवती की तरफ देखकर भांजे ने कहा- अब यह मेरी मामी बनेगी, जानें पूरा मामला

मामा बोला- इससे मैं शादी कर लूं, युवती की तरफ देखकर भांजे ने कहा- अब यह मेरी मामी बनेगी, जानें पूरा मामला

BY: Prakhar Tiwari • LAST UPDATED : January 11, 2025, 5:52 pm IST
ADVERTISEMENT
मामा बोला- इससे मैं शादी कर लूं, युवती की तरफ देखकर भांजे ने कहा- अब यह मेरी मामी बनेगी, जानें पूरा मामला
India News (इंडिया न्यूज),MP News: सागर  के बीना जंक्शन पर GRP  पुलिस ने अहमदाबाद जा रही अंत्योदय एक्सप्रेस से 1 लड़की और  2  लड़कों को पकड़ा है। यह कार्रवाई लड़की की सूचना पर की गई। दरअसल, मामा की शादी के लिए दलाल के माध्यम से भांजे को लड़की दिखाई गई थी। इसे लेकर लड़की के परिजनों को 5  हजार रुपए भी दिए गए। जिसके बाद घर वालो  ने रुपए लेकर लड़की को इन लोगों के साथ भेज दिया। लेकिन, बीच रास्ते में लड़की को यह बात पता चली तो उसने चुपके से पुलिस को फोन कर दिया।

GRP ने मिलकर कोच को घेर लिया

आपको बता दें कि जीआरपी थाने के अनुसार, उमरिया जिले के गांव  रेवतला से एक युवक अपनी शादी के लिए लड़की को उसके घर वालो  से बात कर विदिशा लेकर जा रहा था। युवक के साथ उसका जीजा और मामा भी थे। चारों अंत्योदय एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे थे। बातचीत के दौरान मामा ने भांजे से बताया , ‘इससे मैं शादी कर लूं। मामा की बात को भांजा टाल नहीं सका और लड़की की तरफ देखकर बोला, ठीक है, यह अब हमारी मामी बनेगी’। इतना सुनते ही ट्रेन में सफर कर रही लड़की घबरा गई और किसी तरह वहां से उठकर डायल-100 पर सूचना दे दी। वहां से संदेश बीना जीआरपी कंट्रोल रूम को भेजा गया। इसके बाद अमला सक्रिय हो गया। जैसे ही ट्रेन बीना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर पहुंची, सिटी पुलिस और GRP  ने मिलकर कोच को घेर लिया।

Tags:

MP news

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT