संबंधित खबरें
भारत के इस महानगर में तेजी से बढ़ रहे हैं तलाक के मामले, अगर पता चल गई वजह, तो उड़ जाएंगे होश
'शीश महल' में शौचालय शहर की झुग्गियों से भी महंगा है…, अमित शाह ने खोल दिए केजरीवाल के कई राज
'हर वोट मुल्ला के खिलाफ', वाले नितीश राणे के बयान पर AIMIM का निशाना, वारिस पठान ने कहा- मुसलमान को गली देने का मिल रहा है इनाम
CM Yogi के राज्य में इस वजह से हुई सबसे ज्यादा मौतें, सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा
अपने दोस्त के साथ मिलकर की लिव इन पार्टनर की हत्या…10 महीने तक लाश फ्रिज में रखा, हर 15 दिन में चेक करता था सड़ता हुए शव, इस तरह हुआ खुलासा
पृथ्वी पर दिखने वाले है 2 सूरज…160000 साल बाद बन रहा ऐसा चमत्कारी संयोग, जानें किस तारीख को दिखेगा ये अजूबा?
India News (इंडिया न्यूज), Meerut Mass Murder Case: मेरठ सामूहिक हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। लिसाड़ीगेट के सुहेल गार्डन में रहने वाले राजमिस्त्री मोईन और उसकी पत्नी आसमा समेत परिवार के 5 लोगों की उनके ही परिवार के लोगों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने मोईन के दो सौतेले भाइयों नईम, तसलीम और भाभी नजराना के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। तसलीम और नजराना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी नईम फरार है। एसएसपी का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह 4 लाख रुपये का लेनदेन और पारिवारिक विवाद सामने आया है।
राजमिस्त्री मोईन और उसका परिवार डेढ़ महीने पहले ही रुड़की से आकर सुहेल गार्डन में रहने लगा था। मोईन किराए के मकान के पास ही अपना मकान बनवा रहा था। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे मोईन, उसकी पत्नी आसमा और तीन बेटियों की हत्या की खबर मिलने के बाद से सुहेल गार्डन में मातम पसरा हुआ है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की मौजूदगी में शवों को दफना दिया गया।
असमा के भाई आमिर अहमद ने मोईन के सौतेले भाइयों नईम, तसलीम और भाभी नजराना के खिलाफ लिसाड़ीगेट थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। नजराना का पति अमजद हरिद्वार जेल में बंद है। एसएसपी के मुताबिक मोईन और उसका सगा भाई अमजद रुड़की में ही रहते थे। जहां उनका एक मकान और एक प्लॉट था। अमजद के जेल जाने के बाद मोईन रुड़की में अपना मकान और प्लॉट बेचकर सुहेल गार्डन आ गया, जहां उसने करीब डेढ़ साल पहले दो प्लॉट खरीदे।
नजराना भी अपने परिवार के साथ सुहैल गार्डन के पास समर गार्डन में रहने लगी। मोइन अपने एक प्लॉट पर मकान बनवा रहा था और दूसरे प्लॉट में अमजद का हिस्सा बताया जा रहा है। मोइन ने अपने भाई को जेल से जमानत दिलाने के नाम पर 4-5 महीने पहले अपनी साली नजराना को चार लाख रुपए दिए थे। प्लॉट में हिस्सा खोने को लेकर परिवार में विवाद चल रहा था।
अमर उजाला की रिपोर्ट के अनुसार वहां के एसएसपी ने बताया कि हत्या का मुख्य आरोपी मोइन का सौतेला भाई नईम है। पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। दिल्ली और उत्तराखंड समेत अन्य जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है। आरोपी का फोन बंद है। नईम शातिर किस्म का व्यक्ति है और उसके खिलाफ महाराष्ट्र में भी मामले दर्ज हैं।
नईम मोइन से भी नफरत करता था। आसमा के भाई का आरोप है कि पारिवारिक विवाद में सौतेले भाइयों और नजराना ने पूरे परिवार को मार डाला। पुलिस ने तस्लीम और नजराना को गिरफ्तार कर घंटों पूछताछ की, लेकिन उन्होंने अभी तक जुर्म कबूल नहीं किया है। नईम की तलाश में पुलिस की टीम दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी कर रही है।
मोइन का फतेहलपुर में भी एक प्लॉट है। इस पर परिवार और रिश्तेदारों की नजर थी। मोईन ने अपनी साली नजराना को 4 लाख रुपए देकर प्लॉट अपने कब्जे में करवाया था। इसके बावजूद विवाद बना रहा। नजराना, नईम, तसलीम और परिवार के अन्य सदस्यों के बीच इसे लेकर अक्सर कहासुनी होती रहती थी। पुलिस जांच के मुताबिक यह साजिश सामूहिक हत्याकांड की मुख्य वजह हो सकती है। पुलिस ने नजराना और परिवार के अन्य सदस्यों की कॉल डिटेल भी निकलवाई है।
बता दें कि इस परिवार की पत्थर काटने वाली मशीन से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। गुरुवार रात साढ़े आठ बजे जब मोइनुद्दीन के दो भाई वहां पहुंचे तो अंदर का नजारा देखकर उनकी चीख निकल गई। मोइन का शव बेड के पास और उसकी पत्नी व तीन बेटियों का लहूलुहान शव बेड के अंदर बॉक्स में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए। देर रात तक हत्यारों की तलाश की जा रही थी। हत्या की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
फिल्म अभिनेता तुषार कपूर पहुंचे बाबा महाकाल की शरण में, मां अन्नपूर्णा माता का भी आशीर्वाद लिया
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.